अंबाला। परिवहन मंत्री अनिल विज सोमवार को एक बार फिर एक्शन में नजर आए। आरटीए की कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर उन्होंने खुद अंबाला में सड़क पर उतरकर वाहनों की चेकिंग शुरू करवाई। उन्होंने मौके पर आरटीए, डीएसपी और एसएचओ को बुलाया। सड़क से जो भी बड़े वाहन गुजरे, उन्हें रुकवाकर चेकिंग की गई। इस दौरान 18 वाहनों में खामियां मिलीं, जिन पर कार्रवाई के लिए कहा गया। कोई चालक नशे में मिला तो किसी के पास आरसी और लाइसेंस नहीं था। 

शराब के नशे में भी लगा ड्राइवर

अंबाला-नारायणगढ़ हाईवे पर चेकिंग के दौरान अनिल विज ने एक-एक ड्राइवर से पूछताछ की। इस दौरान एक ड्राइवर नशे की हालत में भी लगा। इस पर पुलिस को आदेश दिए कि इसका मेडिकल करवाया जाए। वहीं, ओवरलोड वाहन लगने पर एक ड्राइवर को उन्होंने कहा कि पता है मेरा नाम क्या है। मेरा नाम अनिल विज है। एक भी ओवरलोड वाहन सड़क पर नहीं चलने दूंगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले राजस्थान से आते वक्त वहां के आरटीए से मैंने कहा था कि नाके लगाकर चेकिंग करो। सड़क पर एक भी ओवरलोड वाहन नहीं चलना चाहिए। सभी आरटीए को इस बारे में हिदायत दी गई थी। लोगों की काफी शिकायत मेरे पास आ रही है कि ओवरलोड वाहनों की वजह से हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। इसलिए उन्होंने खुद सड़क पर उतरकर वाहनों की चेकिंग शुरू करवाई। 

फीता लेकर वाहनों की करवाई नपाई 

अनिल विज ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक-एक वाहन की गहनता से जांच करवाई। उन्होंने वाहनों की ओवरहाइट और लंबाई की जांच करने के लिए फीता निकलवा लिया। वाहनों को फीते से नापा गया और हाइट ज्यादा मिलने पर कार्रवाई के लिए कहा गया। 

40 फीट तक खोद दीं नदियां

विज ने कहा कि अवैध खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने 40 फीट तक नदियां को खोदकर रेत को ढो दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे रहते सड़क पर बिना कागज पूरे किए वाहन नहीं चलेंगे। मेरे विभागों में धांधली नहीं होगी। मैंने बिजली कार्यालय में भी छापा मारकर हिदायत दी थी कि लोगों की शिकायत पेंडिंग न रहे।