Logo
सीएम के फैसलों से नाराज चल रहे अनिल विज को मनाने के लिए प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने उनसे मुलाकात की। विज के गद्दार लिखकर फोटो शेयर करने के बाद भाजपा के अंबाला कोषाध्यक्ष को हटा दिया है। इसके बाद विज ने कहा कि ऑल विल बी वैल यानी सब अच्छा होगा।

चंडीगढ़। आखिरकार वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री अनिल विज की नाराजगी का असर दिखाई देना शुरू हो गया है। जिन-जिन अफसरों और पार्टी विरोधी काम करने वाले नेताओं पर विज ने अंगुली उठाई थी, उन पर गाज गिराई जा रही है। विज की नाराजगी के बाद में जहां अंबाला से डीसी सहित कुछ अफसरों की वहां से छुट्टी हो चुकी है, वहीं चुनाव के दौरान विज और पार्टी का विरोध करने वालों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। विज ने जिस भाजपा के अंबाला कोषाध्यक्ष आशीष तायल का फोटो शेयर करते हुए गद्दार लिखा था, उसे अब पद से हटा दिया गया है। इससे पहले भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने अनिल विज से मुलाकात की और उसके बाद तायल को हटाने का पत्र जारी हुआ।

विज हमारे वरिष्ठ नेता, उन्हें बात रखने का पूरा अधिकार : सीएम

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को दावा किया कि मंत्री अनिल विज की उनसे कोई भी नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि अनिल विज पार्टी और हमारे वरिष्ठ नेता हैं, जिन्हें बात रखने का पूरा-पूरा अधिकार है। सैनी ने पहली बार विज की नाराजगी को लेकर खुलकर कोई बात कही है। विज काफी समय से सीएम और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर निशाना साध रहे हैं।

अनिल विज ने बताई थी गहरी साजिश

अनिल विज ने पूर्व में दावा किया था कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में अंबाला छावनी सीट से उन्हें हराने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। अनिल विज ने आरोप लगाया था कि उन्हें आशंका है कि एक बड़े नेता के इशारे पर पिछले साल विधानसभा चुनावों में उन्हें हराने की साजिश रची गई थी।

अधिकारी कर रहे हैं अपना काम : सीएम

विज के आरोप जिसमें उन्होंने दावा किया कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं, इसके जवाब में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि ऐसा नहीं है। सभी अधिकारी उनकी बात मानते हैं। हर किसी की जिम्मेदारी होती है। मेरी भी है और अधिकारियों की भी है। बता दें कि सात बार के विधायक विज ने सोमवार को कुछ तस्वीरें साझा करते हुए दावा किया था कि मुख्यमंत्री सैनी के एक 'दोस्त' के साथ देखे गए 'कार्यकर्ता' एक निर्दलीय उम्मीदवार के साथ भी देखे गए, जिसे उन्होंने पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों में हराया था।

ऑल वील बी वैल : विज

वहीं, प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया से मीटिंग को लेकर विज ने कहा कि बैठक पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। अभी सब बातों पर फुल स्टॉप लगा है। उन्होंने कहा कि ऑल विल बी वैल (सब ठीक हो जाएगा)।
 

5379487