कैथल। जिला परिषद कैथल में हुए 7 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में एसीबी कैथल की टीम ने मंगलवार को दो जेई को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने नोटिस देकर आरोपी जेई साहिल व जयदीप को काबू किया है। गिरफ्तारी के तुरंत बाद दोनों आरोपियों को अदालत में भी पेश किया गया, जहां से आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों जेई ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जो खारिज हो गई। इन आरोपियों ने अपने खाते में करीब साढ़े 28 लाख रुपये की राशि डलवाई थी और आरोपी तत्कालीन एसडीओ नवीन को दी थी। बता दें कि इससे पहले एसीबी ने आरोपी नवीन से करीब साढ़े पांच लाख रुपये की राशि बरामद की है और उसकी जमीन भी अटैच की है। आरोपी जेई साहिल पर खाते में साढ़े पांच और जयदीप पर 23 लाख रुपये डलवाने का आरोप है। एसीबी ने कुल 15 में से अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों जेई की गिरफ्तारी से पहले अन्य 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
31.64 करोड़ रुपये की मिली थी ग्रांट
गौरतलब है कि जनवरी 2021 में जिला परिषद कैथल के गांवों में सफाई कार्य के लिए 31.64 करोड़ रुपये की ग्रांट सरकार की ओर से दी गई थी। जिसमें से 15.82 करोड़ रुपये सफाई कार्यों पर खर्च किए जाने थे। इन कार्यों में तालाबों की सफाई आदि का काम शामिल था। आरोपियों ने 10 करोड़ में से केवल तीन करोड़ रुपये ही कार्यों पर खर्च किए और शेष सात करोड़ रुपये का गबन कर लिया।
अब तक 12 आरोपी हो चुके गिरफ्तार
इस मामले में पिछले साल 27 मई को एसीबी अंबाला थाने में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब तक मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि डीडीपीओ और एक भाजपा नेता सहित कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं।
कई अन्य जांच के घेरे में
कैथल एसीबी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि जिला परिषद कैथल में हुए सात करोड़ के सफाई घोटाले में साहिल व जयदीप जेई को गिरफ्तार किया है। दोनों के खातों में घोटाले की साढ़े 28 लाख रुपये की राशि डाली जानी पाई गई है। आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले में अभी तक ठेकेदार और एक डिप्टी सीईओ फरार चल रहे हैं, जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनके अलावा घोटाले में कई अन्य आरोपियों की संलिप्त भी सामने आई है, उलझे खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।