Logo
ITI Admission in Haryana: हरियाणा में आईटीआई एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी जाएगाी। इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।

ITI Admission in Haryana: हरियाणा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार से शुरू कर दी जाएगाी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार विद्यार्थी 7 जून से आवेदन फॉर्म भर सकते है जिसके लिए  21 जून  2024 लास्ट डेट तय की गई है। इच्छुक विद्यार्थियों को एडमिशन लेने के लिए आईटीआई के ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भरना होगा।

विद्यार्थियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

छात्राओं की सुविधा के लिए दाखिला लेने पर हरियाणा सरकार की ओर से मुफ्त बस पास की सुविधा व ट्यूशन फीस माफ की गई है। प्रत्येक ट्रेड में विद्यार्थियों के लिए 30 प्रतिशत सीट आरक्षित है। कई इंजीनियरिंग ट्रेड्स में छात्राओं के दाखिला लेने पर 500 रुपये प्रतिमाह राशि दी जाएगी।

इस एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही भरने होंगे, इसके साथ ही दस्तावेज भी आवेदन फार्म के साथ ऑनलाइन अपलोड करना होगा। विद्यार्थी विभाग की वेबसाइट admissions.itiharyana.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

ये दस्तावेज हैं अनिवार्य

दाखिला लेने के विद्यार्थियों के पास अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षणिक आधारित योग्यता प्रमाण पत्र, फैमिली आईडी, कैरेक्टर प्रमाण पत्र, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, इनकम सर्टिफिकेट और बैंक अकाउंट की कॉपी होना अनिवार्य है।

इन कोर्सों में ले सकते हैं दाखिला

विद्यार्थी इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, आरएण्डएसी, डीएमसी, प्लंबर, मैकेनिक डीजल, कोपा (कंप्यूटर), शीट मैटल वर्कर, वैल्डर, कारपेंटर तथा सिविंग टेक्नोलोजी आदि ट्रेड में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

-सबसे पहले आपको आईटीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

-इसके बाद होम पेज पर एडमिशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।

-अब आप अपने कोर्स का चयन करें।

-अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

Also Read: डीयू एसओएल यूजी, पीजी एडमिशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

-अब आप अपना आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।

-अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें।  

5379487