Logo
Rohtak Lok Sabha Seat: रोहतक लोकसभा सीट के उम्मीदवार डॉ अरविंद शर्मा को चुनाव में  मिली हार के बाद उनका उनका दर्द छलका और उन्होंने अपने ही सरकार के नेतृत्व पर सवाल उठाया।

Rohtak Lok Sabha Seat: हरियाणा में रोहतक लोकसभा सीट के उम्मीदवार डॉ अरविंद शर्मा को चुनाव में  मिली करारी हार के बाद अपनी ही सरकार के नेतृत्व पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि सरकार का अधिकारियों पर कोई लगाम नहीं है। यही वजह है कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।

अगले चुनाव आने तक होगा बुरा हाल- अरविंद शर्मा

रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि राज्य के अधिकारी कार्यकर्ता तो दूर नेताओं की बात तक नहीं मानी जाती है। उन्होंने ये भी कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं। अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही नहीं सुनते हैं। उनके काम तक नहीं होते और अगर कार्यकर्ताओं के काम नहीं होंगे तो अगले चुनाव आने तक में इससे भी बुरा हाल हो सकता है।

दीपेंद्र हुड्डा से हुई थी मुलाकात

उन्होंने आगे कहा कि मतगणना के दिन कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा केंद्र पर पहुंचे थे। उनकी दीपेंद्र हुड्डा से कुछ मिनट बात हुई थी। उन्होंने कहा कि क्यों इतनी भागदौड़ कर रहे हो। इस पर दीपेंद्र ने उनसे कहा कि इस बार तो आपकी पार्टी के बड़े नेता और ऐसे लोग जो हमसे बात तक नहीं करते, वह भी खुलकर हमारा साथ दे रहे हैं। इस पर उन्होने  कहा था कि हमें अब चौकन्ना रहना है और ऐसे लोगों को सामने लाना है।

Also Read: हरियाणा में JJP के संगठन में होंगे बड़े बदलाव, अजय चौटाला ने सभी इकाइयां की भंग 

यह एकतरफा जीत है- अरविंद

अरविंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में जिन पोलिंग पार्टियों को काम पर लगाया गया था, वह कांग्रेस के परिवारों के सदस्य थे। उन्होंने बीजेपी को चुनाव में हराने का काम किया है। जब वह कई केंद्रों पर गए तो हमारे एजेंट और नेता कह रहे थे कि एकतरफा जीत है और कमल खिलेगा, लेकिन हुआ इसका बिल्कुल उल्टा हुआ और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

5379487