Logo
Athgama Khap Meeting: रोहतक में अठगामा भवन बहु अकबरपुर में अठगामा खाप की बैठक की गई। इसमें लिव-इन रिलेशनशिप, प्रेमी जोड़ों को संरक्षण देने, समलैंगिक विवाह समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

Athgama Khap Meeting: हरियाणा के रोहतक में अठगामा भवन बहु अकबरपुर में अठगामा खाप की पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में कई संगठन के लोग शामिल हुए। पंचायत का नेतृत्व अठगामा प्रधान धर्मबीर ने किया। इस मौके पर समाज में चल रहे कुरीतियों और सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की गई। खाप पंचायत ने लव-इन रिलेशनशिप, घर से भागकर शादी करना, प्रेमी जोड़ों को सरकार की ओर से संरक्षण देना समेत कई मुद्दे उठाकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा। पंचायत में फैसला लिया गया कि जल्द ही राज्य सरकार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। अगर सरकार उचित कदम नहीं उठाती तो खाप पंचायतें इन कुरीतियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी। 

अठगामा खाप में हुआ यह मंथन

अठगामा खाप के मौजिज लोगों की ओर से कहा गया कि केंद्र सरकार समाज की रीति-रिवाजों के खिलाफ कानून लागू कर हमारी संस्कृति और परंपरा को ठेस पहुंचा रही है। खाप का कहना है कि लिव-इन-रिलेशनशिप को कानूनी तौर पर मान्यता देना और उस संबंध से पैदा होने वाले बच्चों को मान्यता देना सामाजिक रूप से गलत है। आज के समय में हमारी सरकार बिना परिवार के सहमति लिए प्रेम विवाह करना, समलैंगिक विवाह, भागकर शादी करना और समान गोत्र विवाह को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें संरक्षण भी दे रही है। इसके अलावा एक ही गांव और गुहांड में विवाह आदि कई मुद्दो के लेकर चर्चा की गई।

बड़े पैमाने पर करेंगे आंदोलन

बैठक में अठगामा की सरदारी के नेतृत्व में यह फैसला लिया गया कि सरकार के इन कुरीतियों के खिलाफ खाप में जागरूकता लाने के लिए समाज के सभी व्यक्तियों को मिलकर उन्हें इस बारे में बताया जाएगा और जागरूकता लाया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के सीएम, मंत्रियों और अधिकारियों तक को इस मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इसके अलावा राज्य के सभी खापों को भी समर्थन के लिए पत्र लिखा जाएगा। इसके बाद सभी खापों को एक साथ लाकर बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। वहीं, इस बैठक में कलकल खाप प्रधान राजपाल कलकल भी शामिल हुए।

Also Read: हिसार में व्यापारियों का प्रदर्शन, बढ़ते अपराध के खिलाफ कई संगठनों ने उठाई आवाज, शहर बंद का किया ऐलान

5379487