बराड़ा/अंबाला: दोसड़का में टूर एंड ट्रेवलर्स की दुकान पर बदमाशों ने हमला करते हुए गोलियां दागी। गोलियां दुकान के शटर में लगी। गनीमत रही कि दुकान के अंदर कोई नहीं था। मौके से पुलिस को गोली के 3 खोल भी बरामद हुए। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। गांव डुलियानी के दिलजीत सिंह ने बताया कि वह लगभग 6 साल से दौसड़का में साढौरा रोड पर महर्षि मार्कंडेश्वर टूर एंड ट्रेवलर्स नाम से दुकान चलाता है।

पड़ोसी दुकानदार ने दी हमले की सूचना

दुकानदार दिलजीत सिंह ने बताया कि दोपहर एक बजे पड़ोसी दुकानदार बिहारी लाल राम राणा ने फोन करके सूचना दी कि किसी ने उसकी दुकान पर फायरिंग की है। सूचना मिलने के बाद वह दुकान पर पहुंचा। यहां देखा तो दुकान के शटर में किसी ने गोलियां मारी हुई थी। शटर में 3 जगह गोली के निशान मिले। साथ ही गोली के खोल भी पड़े मिले। उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान के शटर में गोलियां मारी हैं। गनीमत रही कि रात को दुकान में कोई नहीं था। उसने डायल-112 पर कॉल करके सूचना दी। मौके पर पहुंची मुलाना थाना पुलिस ने खोल बरामद किए और साक्ष्य जुटाए। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी बंद मिले। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

थार में सवार होकर आए युवकों ने लॉ छात्र पर किया हमला

मुलाना क्षेत्र के गांव राजौंद निवासी पारस ने बताया कि वह एमएमयू कॉलेज में बीए एलएलबी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। रविवार को जब वह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास अकेला खड़ा था तो शाम करीब 6 बजे एक काले रंग की थार गाड़ी उसके पास आकर रूकी और उसके अन्दर से चार नौजवान लड़के उतरे। गाड़ी से नीचे उतरते ही उन लड़कों ने उस का नाम पूछा । उसने उनको अपना नाम बताया तो सभी ने उस पर कस्सी के बिंडों से हमला कर दिया। कस्सी के बिंडे उसके सिर में लगे। हमलावरों ने टांगों व बाजुओं पर भी चोट मारी। जब उसने बचाव -बचाव का शोर किया तो दोस्त समीर एकदम उसके पास आया। उन्होंने दोस्त समीर से कहा कि अगर तू बीच में आएगा तो वह तुझे भी जान से मार देंगे। आरोपी उसके साथ मारपीट कर अपनी गाड़ी में सवार होकर भाग गए। आरोपियों में लवजीत, प्रीत गिल व बिल्लू सरदार शामिल है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।