बैंक खाताधारक ध्यान दें : जींद में मृत महिला बैंक उपभोक्ता के फर्जी हस्ताक्षर कर खाते को दूसरी शाखा में ट्रांसफर कर 46 लाख 30 हजार रुपये निकालने के दो आरोपितों को पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

इस तरह धोखाधड़ी को दिया अंजाम

पिल्लूखेड़ा एसबीआई बैंक शाखा के मैनेजर प्रवीण कुमार ने 17 नवंबर 2021 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि सफीदों एसबीआई हाट रोड शाखा में सावित्री देवी ने खाता खुलवाया हुआ था। इसमें 46 लाख 30 हजार 100 रुपये की राशि जमा थी। 11 मई 2008 को सावित्री देवी की मौत हो गई। 2019 तक खाता ऑपरेट न होने के चलते डोरमैंट यानी निष्क्रिय हो गया। एसबीआई हाट रोड शाखा के कैशियर गौरव इंदोरा ने खाते का प्रोडक्ट चेंज करके ऑप्रेटिव कर दिया। फर्जी कागजातों का सहारा लेकर खाते को पिल्लूखेड़ा की एसबीआई शाखा में 19 मई 2019 को ट्रांसफर कर दिया। फिर एसबीआई शाखा पिल्लूखेड़ा के कैशियर सुशील के साथ मिलीभगत कर 10 जून 2019 से लेकर 15 सितंबर 2020 तक फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से 46 लाख 30 हजार 100 रुपये की राशि को निकलवा लिया। छह दिंसबर 2020 को बैंक के संज्ञान में यह मामला आया। जब बैंक द्वारा जांच की गई तो पाया कि एसबीआई शाखा हाट रोड के कैशियर गौरव इंदोरा तथा पिल्लूखेड़ा एसबीआई शाखा के कैशियर सुशील ने मृत उपभोक्ता के फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये की राशि को निकलवा लिया। 

सफीदों के दो और लोग थे फर्जीवाड़े में शामिल

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर प्रवीण की शिकायत पर कैशियर गौरव इंदोरा और सुशील के खिलाफ धोखधड़ी, फर्जी कागजातों का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो सफीदों निवासी विवल जैन तथा विवेक का नाम सामने आया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।