फतेहाबाद। फतेहाबाद के सिरसा रोड पर एक होटल में सोमवार को पड़ोसियों ने हंगामा शुरू कर दिया और होटल में अवैध काम करवाए जाने के आरोप जड़ते हुए पुलिस बुला ली। महिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और होटलों की कमरों की जांच की। पुलिस टीम ने होटल संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर होटल में कोई भी अनैतिक कार्य होने के सबूत मिले तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पड़ोसियों से लिखित में शिकायत भी मांगी। उधर, होटल संचालक ने पड़ोसियों के खिलाफ ही पुलिस कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
नाबालिग जोड़े होटल में आने का आरोप
सिरसा रोड निवासी राजीव कटारिया व अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि उनके आवासीय क्षेत्र के पास स्थित होटल में आए दिन प्रेमी जोड़े आते हैं और यहां पर सरेआम अनैतिक कार्य करवाए जाते हैं। इसका पूरे क्षेत्र में गलत प्रभाव पड़ता है। वे कई बार होटल संचालक को इन कार्यों पर लगाम लगाने के लिए कह चुके हैं, लेकिन होटल संचालक उनकी बात न मानकर होटल में गलत कार्य करवा रहा है। उन्होंने कहा कि होटल में नाबालिग लड़के-लड़की अक्सर देखे जाते हैं, जिससे समाज में बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले ऐसे होटलों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और होटल के अंदर जाकर चेकिंग की। पुलिस का कहना है कि उन्हें फोन पर शिकायत मिली थी, जिस कारण पुलिस टीम यहां पहुंची और जांच की गई। लोगों की लिखित शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
झूठी शिकायत देने पर करेंगे कार्रवाई
इस मामले में होटल संचालक का कहना है कि उनके खिलाफ झूठी शिकायत देकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। अब वे अपने वकील से सलाह लेकर झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत देंगे।