Logo
हरियाणा के सोनीपत में मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के लिए नाचते-गाते जा रहे लोगों को विपरित दिशा से आ रही जेसीबी ने कुचल दिया। इसमें एक युवक की मौत हो गई।

सोनीपत। शहर थाना क्षेत्र के सोनीपत-गोहाना सड़क मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास विपरीत दिशा में आ रही जेसीबी ने युवक को चपेट में लिया। आरोप है कि जेसीबी तेज रफ्तार से विपरीत दिशा में आ रही थी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह लोग मूर्ति विसर्जन के लिए नाचते हुए सड़क से जा रहे थे।

कुछ देर पहले लग रहे थे जयकारे, फिर मची चीख पुकार

मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा बिहार हाल में विकास नगर निवासी विजय पासवान (32) सोमवार देर शाम को परिवार व कॉलोनीवासियों के साथ सरस्वती पूजा के लिए बड़वासनी नहर पर जा रहा था। नाचते-गाते हनुमान मंदिर गोहाना रोड के पास पहुंचे। जब वह गोहाना रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो तभी तेज रफ्तार जेसीबी ने उन्हें चपेट में ले लिया। कुचले जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक जेसीबी लेकर मौके से भाग गया। हादसे के बाद मार्ग पर भीड़ जमा हो गई और जाम की स्थिति बन गई। जहां कुछ देर पहले जयकारे लग रहे थे, वहां चीख पुकार के हालात बन गए।

आरोपी जेसीबी चालक मौके से फरार

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी महेश ने बताया कि आरोपित चालक वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपित को काबू कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

5379487