Logo
Black Day Program in Ambala: हरियाणा के अंबाला में बीजेपी ऑफिस में मंगलवार को काला दिवस कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।  

Black Day Program in Ambala: अंबाला में बीजेपी ऑफिस में आज मंगलवार को काला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया और आयोजन में परिवहन मंत्री असीम गोयल शामिल हुए। इस दौरान असीम गोयल ने आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाने वाले सभी सम्मानित जनों को नमन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

उस दौर को कोई नहीं भूल सकता- असीम गोयल

निशाना साधते हुए असीम गोयल ने कहा कि संविधान की जितनी बार हत्या इस कांग्रेस ने की है, इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। उन्होंने आगे कहा कि 25 जून 1975 से 1977 तक के काले दौर को कोई भूल नहीं सकता।  यह वह दौर था जिसमें मीडिया, देश की बात करने वाला व्यक्ति, राष्ट्रहित की बात करने वालों को जेल में डाल दिया जाता था और उनकी आवाज को दबा दिया जाता था।

परिवहन मंत्री ने ये भी कहा कि कांग्रेस के ही सांसदों ने संविधान की कॉपी लेकर शपथ ग्रहण की। कांग्रेस ने पूरे चुनाव के दौरान सिर्फ एक बात पकड़ कर रखी कि बीजेपी संविधान को बदलने के लिए 400 पार सीट मांग रही है। कांग्रेस ने प्रचार के दौरान भ्रम फैलाया था, जबकि संविधान की हत्या तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने ही की है।

Also Read: कुमारी सैलजा व उदभान में चुनावों से पहले खुली जंग, एक दूसरे पर लगाए आरोप प्रत्यारोप, 5 सीटों पर हार का फोड़ा आपस में ठीकरा

कोर्ट ने चुनाव को बताया था असंवैधानिक

असीम गोयल ने कहा कि 12 जून 1975 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने पर तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के चुनाव को असंवैधानिक घोषित कर दिया। 24 जून 1975 को सुप्रीम कोर्ट ने भी इंदिरा गांधी के चुनाव को अवैध घोषित किया। इसके बाद तानाशाही का दौर ऐसा शुरू हुआ कि इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति द्वारा जबरदस्ती 25 जून से इमरजेंसी लगवा दी। कांग्रेस सरकार ने जनता को इतनी  यातनाएं दी कि जो उनके के खिलाफ आवाज उठाता था उसको अंदर डाल दिया जाता था।

5379487