Jind: हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट को देश में प्रगति लाने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी एनडीए की सरकार भारत की आर्थिक उन्नति, तेजी से विकास और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला है। उन्होंने दावा किया कि जल्द भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की ताकत बनेगा। कैप्टन अभिमन्यु जींद में बजट पर संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
बजट में रोजगार सृजन का किया भरपूर प्रयास
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में गरीब, महिला, युवा और किसान पर अधिक ध्यान दिया है। बजट में तुष्टिकरण का कोई स्थान नहीं हैं, लेकिन रोजगार सृजन का भरपूर प्रयास करते हुए स्टार्टअप इंडिया और इंडस्ट्री को बढ़ावा देने का काम किया गया है। यह पहला अवसर है जब बजट में 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए विनिर्माण क्षेत्र के लिए तय किए गए हैं। इस पैसे से केवल और केवल निर्माण का कार्य होगा, जिससे देश के हर क्षेत्र को लाभ मिलेगा। आजादी के बाद से आज तक पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी केवल दूसरे नेता है जो केवल चुनाव जीतने के बाद तीसरी बार पीएम की शपथ लेने में सफल हुए हैं। देश की जनता ने जिस उम्मीद के साथ भाजपा और नरेंद्र मोदी में विश्वास व्यक्त किया, उस पर खरा उतरने की दिशा में यह बजट एक ठोस कदम है।
परंपरागत खेती से प्राकृतिक खेती की तरफ ले जाने का लिया संकल्प
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि 10 लाख करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट से देश में शहरी गरीब लोगों के लिए एक करोड़ आवास बनाए जाने का लक्ष्य बजट में रखा गया है। बजट में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और एक करोड़ किसानों को परंपरागत खेती से प्राकृतिक खेती की तरफ ले जाने का संकल्प लिया गया है। किसानों को फसल के विविधिकरण की तरफ ले जाने की तरफ भी बजट में ठोस कदम उठाए गए हैं और इस प्रकार के कृषि कार्यों के लिए 152000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। तीन प्रमुख बातों पर बजट में ध्यान दिया गया है जिनमें विनिर्माण, इनोवेशन रिसर्च एंड डेवलेपमेंट तथा नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म शामिल हैं। देश को विकसित भारत बनाने में इन तीनों क्षेत्रों की अहम भूमिका है।
मोबाइल के पार्ट्स भारत कर रहा एक्सपोर्ट
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि दस साल पहले मोबाइल के अधिकांश पार्टस इंपोर्ट किए जाते थे लेकिन आज भारत मोबाइल फोन तथा पार्टस एक्सपोर्ट करता है। जब कोई देश ऐसा सामान जिसे वह इंपोर्ट करता हो, जो एक्सपोर्ट करने लगे तो इससे देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा अंतर आता है। ईपीएफ तथा ईएसआई के आंकड़ों से पता चलता है कि रोजगार के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है। बजट पूरी तरह से देश के विकास में तेजी लाने वाला है। बजट में गरीब, महिला, युवाओं और किसानों का ध्यान रखा गया है, कृषि को अधिक लाभ वाला बनाया गया है। हर थाली में मिल्टस पहुंच रहे हैं। जैविक खेती से एक करोड़ किसानों को जोड़ने का काम भाजपा सरकार ने किया है। सरकार का मकसद पारदर्शिता से नागरिकों तक सुविधा पहुंचे इसके प्रयास किए जा रहे हैं।