हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों को मानें, तो पुलिस ने शिकायत करने वाली लड़की और सोनीपत के अमित बिंदल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही तीन अन्य लोगों पर पर भी केस दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉकी मित्तल की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया गया है। यह मामला धारा 308(2), 308(5),61, 351(2) के तहत पंचकूला में दर्ज हुआ है। आरोप है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली को हनीट्रैप में फंसाकर ये लोग पैसे की डिमांड कर रहे थे। फिहलाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मोहन लाल बड़ौली ने भी अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।

ये भी पढ़ें-Exit Polls: दिल्ली में नहीं बनी AAP सरकार तो अरविंद केजरीवाल को लगेगा बड़ा झटका, उठ सकते हैं ये सवाल

हिमाचल में दर्ज है बड़ौली के खिलाफ केस

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सोलन के कसौली में मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज है। जिसके बाद से बड़ौली की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं और उनकी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर दोबारा नियुक्ति लटक गई है। बीजेपी हाईकमान उन्हें दोबारा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए तैयार था, हालांक,रेप के आरोप लगने के बाद बड़ोली के विरोधियों ने हाईकमान के सामने उन्हें दोबारा जिम्मेदारी दिए जाने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद उनकी नियुक्ति को फिलहाल टाल दिया गया है। वहीं हिमाचल पुलिस इस मामले में अदालत में स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल कर चुकी है। अभी तक बड़ौली को इस केस में क्लीन चिट नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें-Delhi Exit Polls 2025: आप सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा, दिल्ली में 8 फरवरी को प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार