Logo
हरियाणा के 20 विधानसभा हलकों की जनता के लिए राहत भरी खबर है। अब यहां पर सड़कों की मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा। सीएम नायब सिंह सैनी ने यहां 83 सड़कों के सुधार के लिए करीब 77 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इससे 188 किलोमीटर सड़क चकाचक होगी। हुड्डा के गढ़ पर भी खास फोकस किया गया है। जानें कौन-कौन से हलकों में काम होंगे।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के 20 निर्वाचन क्षेत्रों की 83 सड़कों की विशेष मरम्मत व सुधार के लिए 77 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक की राशि को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। इन सड़कों की लम्बाई 188 किलोमीटर से अधिक है।

रादौर विधानसभा की 16 सड़कें शामिल

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रादौर निर्वाचन क्षेत्र की 16 सड़कों की विशेष मरम्मत व सुधार के लिए 1048.76 लाख रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की है। इनकी लम्बाई 26.92 किलोमीटर है। इसके अलावा, समालखा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 15 सड़कों के लिए 1160.39 लाख रुपये की राशि को भी मंजूर किया गया है। जिनकी लम्बाई 26 किलोमीटर से अधिक है।

सिरसा में 14 सड़कों के हालात सुधरेंगे

प्रवक्ता ने बताया कि सिरसा निर्वाचन क्षेत्र की 14 सड़कों के लिए 1438.80 लाख रुपये की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इनकी लम्बाई 26.61 किलोमीटर है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एससीएसपी योजना के तहत बरवाला निर्वाचन क्षेत्र की 4 विभिन्न सड़कों के लिए 905.39 लाख रुपये की राशि को भी मंजूर किया है। इन सड़कों की लम्बाई 16.85 किलोमीटर है।

फतेहाबाद जिले को मिली बड़ी सौगात

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद जिले के टोहाना, रतिया और फतेहाबाद निर्वाचन क्षेत्र की 9 सड़कों के लिए 860.44 लाख रुपये की राशि को मंजूरी प्रदान की है। जिनकी लम्बाई 37.90 किलोमीटर है। इन सड़कों में टोहाना निर्वाचन क्षेत्र की 3 सड़कों के लिए 233.83 लाख रुपये, रतिया निर्वाचन क्षेत्र की 5 सड़कों के लिए 344.67 लाख रुपये और फतेहाबाद निर्वाचन क्षेत्र की 1 सड़क के लिए 281.54 लाख रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की है।

गुहला और उचाना में भी दी राशि

उन्होंने बताया कि उचाना निर्वाचन क्षेत्र की 6 सड़कों के लिए 573.52 लाख रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की है। जिनकी लम्बाई 16.52 किलोमीटर है। गुहला निर्वाचन क्षेत्र की 4 सड़कों के लिए 484.07 लाख रुपये तथा उचाना निर्वाचन क्षेत्र की 2 सड़कों के लिए 89.95 लाख रुपये की राशि को मंजूर किया गया है।

रोहतक को नहीं भूले सीएम

प्रवक्ता ने बताया कि कलानौर, महम, गढ़ी सापला किलोई, बादली, बेरी, इन्द्री, मुलाना निर्वाचन क्षेत्रों की 10 सड़कों के लिए 860 लाख रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की है। इन 10 सड़कों की कुल लम्बाई 24.64 किलोमीटर है। इसके अलावा, पटौदी, पेहवा, रानिया और सोहना निर्वाचन क्षेत्र की 9 सड़कों के लिए 897.18 लाख रुपये की राशि को मंजूर किया गया है।
 

5379487