Logo
हरियाणा के फतेहाबाद में फरवरी महीने में हुए सड़क हादसे में कार सवार महिला की मौत के मामले में पुलिस ने रोडवेज जीएम सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतका के बेटे ने अदालत की शरण ली तो पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Fatehabad: गांव झलनियां के पास फरवरी महीने में हुए सड़क हादसे में कार सवार महिला की मौत के मामले में पुलिस ने रोडवेज जीएम सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में पहले पुलिस द्वारा इत्तेफाकिया कार्रवाई की थी, जिसके खिलाफ मृतका के बेटे ने आवाज उठाई और सीएम से लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायत की, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने अदालत की शरण ली। इस याचिका पर सुनवाई के बाद अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

19 फरवरी को हुआ था सड़क हादसा

पुलिस को दी शिकायत में गांव नाढोडी निवासी राजकुमार ने कहा कि 19 फरवरी को वह अपनी माता सरस्वती देवी को दवाई दिलवाने के लिए अपनी कार में सवार होकर अरोड़ा अस्पताल फतेहाबाद आ रहा था। जैसे ही वे गांव झलनियां के पास पहुंचे तो उसके आगे हरियाणा रोडवेज की बस चल रही थी। बस का चालक लापरवाही से सड़क के बीचों-बीच बस चला रहा था। जैसे ही उसने अपनी कार को साइड में किया तो उसी दौरान सामने से एक गाड़ी आ गई और बस चालक ने बेवजह अचानक ब्रेक लगा दिए, जिस कारण उसकी गाड़ी रोडवेज बस के पीछे जा टकराई। इस हादसे में उसे व उसकी माता सरस्वती को काफी चोटें आई। बाद में लोगों ने उन्हें उपचार के लिए फतेहाबाद के सद्भावना अस्पताल में भर्ती करवाया। मां की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां 24 फरवरी को उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने पहले ही इत्तेफाकिया कार्रवाई, अब किया केस दर्ज

राजकुमार ने कहा कि हादसे के मामले में जब वह परिजनों के साथ सदर थाना फतेहाबाद में एफआईआर दर्ज करवाने गए तो पुलिस ने उसे बताया कि उसके ब्यान पर पुलिस ने इत्तेफाकिया कार्रवाई कर दी। इस पर उसने 14 मार्च को इस बारे एसपी फतेहाबाद को शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में उसने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी व आईजी हिसार को भी शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने आरोप लगाया कि बस चालक ने लापरवाही से बस को सड़क के बीचों-बीच चलाया और अचानक ब्रेक लगा दी, जिस कारण हुए हादसे में उसकी माता की मौत हुई है लेकिन पुलिस ने बिना ब्यान दर्ज किए इत्तेफाकिया कार्रवाई कर डीडीआर काट दी और मामला बंद कर दिया। राजकुमार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और कार्रवाई की गुहार लगाई। अब अदालत के आदेशों के बाद पुलिस ने हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद के महाप्रबंधक, रोडवेज कंट्रोलर व बस के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

5379487