Haryana CET Exam Date: हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सीईटी के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन का पोर्टल लगभग तैयार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, अगले महीने मार्च के पहले हफ्ते में यह पोर्टल खोल दिया जाएगा। इसके बाद 30 दिनों के अंदर ही सीईटी का एग्जाम कराया जाएगा।

हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एचएसएससी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें एग्जाम की तारीखों और एग्जाम कराने के लिए एजेंसी पर चर्चा की गई है। ऐसे में जल्द ही एचएसएससी के अधिकारी नोडल एजेंसी फाइनल करने को लेकर मीटिंग कर फैसला ले सकते हैं, जो कि सीईटी का एग्जाम कराएगा।

इस तारीख को हो सकता है एग्जाम

दरअसल, हाल ही में नायब सैनी के साथ एचएसएससी के साथ हुई मीटिंग में 28-29 मार्च या 11-12 अप्रैल को सीईटी एग्जाम कराने के लिए चर्चा की गई थी। हालांकि, 10वीं और 12वीं के बोर्ड के एग्जाम अप्रैल के पहले हफ्ते तक चलने वाले हैं, जिसकी वजह से सीईटी परीक्षा में देरी हो रही है। माना जा रहा है कि अप्रैल में 11-12 तारीख को एग्जाम कराए जा सकते हैं। जैसे ही एग्जाम आयोजित कराने के लिए एजेंसी फाइनल हो जाएगी, उसके बाद ही सीईटी एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।

16 लाख छात्रों को रजिस्ट्रेशन का अनुमान

प्रदेश के अलग-अलग जिलों और चंडीगढ़ में सीईटी एग्जाम के लिए 2300 सेंटर बनाए जाएंगे। इन सेंटरों के लिए स्कूल के साथ-साथ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया जाएगा। बता दें कि इनमें एक सत्र में करीब 4 लाख उम्मीदवार परीक्षा दे सकेंगे। एचएसएससी के मुताबिक, इस साल ग्रुप-सी में 13-14 लाख और ग्रुप-डी में 15-16 लाख अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन का अनुमान जताया जा रहा है।

सुरक्षा को लेकर कोई एचएसएससी करेगा चर्चा

सरकार इस बार विपक्षी दलों को कोई मौका नहीं देना चाहती है, जिससे कि सीईटी एग्जाम को लेकर सवाल उठाया जा सके। इसके लिए एचएसएससी की टीम ने पिछले दिनों सभी जिलों में एग्जाम सेंटरों का निरीक्षण कर चुकी है और आयोग के पास इसकी रिपोर्ट भी आ गई है। जल्द ही आयोग सभी जिलों के डीसी के साथ फिर से मीटिंग करेगा, जिसमें जिलों में फाइनल हुए एग्जाम सेंटरों की सिक्योरिटी को लेकर चर्चा की जाएगी। आयोग के मुताबिक, सीईटी एग्जाम पूरी पारदर्शिता के साथ कराए जाएंगे।

एग्जाम एजेंसी फाइनल न होने पर क्या होगा?

हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया है कि सीईटी एग्जाम कराने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए), नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) से संपर्क किया जाए। जानकारी के मुताबिक, अगर इन एजेंसियों में से कोई एग्जाम कराने के लिए तैयार नहीं होता है, तो एचएसएससी खुद ही सीईटी एग्जाम का आयोजन करेगा। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही एचएसएससी के अधिकारी एनटीए और एनआरए से संपर्क करेंगे।

ये भी पढ़ें: Train Derail in Haryana: करनाल में पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा ट्रैक से उतरा, यात्रियों में फैली दहशत, दिल्ली-अंबाला रूट बंद