Logo
Chandigarh Lok Sabha Elections: हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी के लिए 17 मई को आखिरी दिन है। जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं, उन्हें दोपहर 3 बजे तक का समय दिया गया है।  

Chandigarh Lok Sabha Elections: चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी का आज 17 मई को आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, उनमें से चुनाव न लड़ने के इच्छुक आज तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार का चुनाव चिह्न भी जारी कर दिया जाएगा। वहीं, चंडीगढ़ में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। 

इनका नामांकन हुआ खारिज

बता दें कि चंडीगढ़ में 7 मई से 14 मई तक नामांकन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था। जिसमें  27 उम्मीदवारों ने 33 नामांकन दर्ज किए थे। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने इन नामांकनों की जांच की। जिसमें 20 उम्मीदवारों के 26 नामांकन स्वीकार किए गए थे और 7 नामांकन को रद्द कर दिया गया।

इनमें दो नामांकन बसपा और कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवारों के थे। वहीं, 5 निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए थे। अब आज जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले लेंगे, उनका नाम भी हटा दिया जाएगा और फिर फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

अकाली दल नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

राज्य की राजधानी में इस साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार संजय टंडन और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन से मनीष तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी की और से भी डॉक्टर रितु सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

Also Read: हरियाणा कांग्रेस को बड़ा झटक, चुनाव प्रचार के लिए नहीं आएंगी प्रियंका गांधी 

वहीं इस बार अकाली दल भी बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन उनके उम्मीदवार ने टिकट लौटा दिया और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस चलते वह चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं।

5379487