Logo
हरियाणा के दादरी में एक दोस्त द्वारा दूसरे दोस्त को बावली बूच (पागल) कहना तीसरे युवक को इनता नागवार गुजरा उसने अपने भाई को बुलाकर दोस्त पर छुरी से शुभम की गर्दन पर हमला कर दिया। हालांकि दोनों दोस्तों ने तीसरे युवक को समझाने का प्रयास किया, परंतु समझाने में असफल रहे। 

Charkhi Dadri Knife attackNews: शहर निवासी एक युवक को अपने दोस्त को मजाक में बावली बूच (पागल) कहना  महंगा पड़ गया। गाली देने के बाद रेहड़ी पर खड़े कुछ लोगों ने युवक पर छुरी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को दादरी सामान्य अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीछे रेफर किया गया है। सूचना के बाद पुलिस ने घायल के बयान पर एक महिला सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शुभम को रास्ते में मिला था दोस्त विक्की 

शहर की बाल्मीकि बस्ती निवासी शुभम ने बताया कि वह बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसका दोस्त विक्की मिल गया। उसने विक्की को मजाक में बावली बुच बोल दिया। इस पर विक्की ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन पास ही रेहड़ी पर खड़े काकू नामक युवक ने विक्की को ऐसा बोलने पर विरोध किया तथा शुभम को बुरा भला कहना शुरू कर दिया। शुभम ने कहा की वे दोनों अच्छे दोस्त हैं तथा मजाक में ऐसा बोला है। उसने विक्की को अभद्र गाली भी नहीं दी है। ये हम दोनों का आपसी मामला है।

सोमवार ने भाई को बुला दिया वारदात को अंजाम 

इसके बाद रेहड़ी पर खड़े दूसरे युवक सोमबीर ने इस बात को अधिक तुल दे दिया तथा विवाद बढ़ने के बाद सोमबीर ने अपने भाई को फोन कर मौके पर बुला लिया। शुभम ने बताया कि सोमबीर ने छुरी से उसके गले पर वार किए। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद शुभम के परिजन मौके पर पहुंचे तथा उसको सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। हमले की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा शुभम के बयान दर्ज कर एक महिला सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

महिला सहित चार पर केस

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुभम के बयान दर्ज किए गए हैं जिनके आधार पर एक महिला सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की निष्पक्ष व गहनता से जांच की जाएगी। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।;

5379487