Logo
सीएम नायब सैनी ने फतेहाबाद के रतिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र को लॉलीपॉप बताया।

Haryana Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने खूब मेहनत कर रही है। बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है। वहीं, हरियाणा में भी पार्टी नेताओं का दावा है कि इस बार सभी 10 लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत होगी। इसी कड़ी में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी शुक्रवार को फतेहाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

रतिया में किया चुनावी जनसभा को संबोधित

सीएम नायब सैनी ने फतेहाबाद के रतिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के कार्यों को गिनाया। इस दौरान उन्होंने फतेहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के समर्थन में प्रचार भी किया। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा वो पूरा किया, जो नहीं कहा उसको भी पूरा किया। पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐसी ऐसी योजनाएं बनी जिसको प्रदेश सरकार ने लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने आगे कहा कि 10 वर्षों में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को आवास बना कर दिए, आने वाले समय मे एक भी परिवार ऐसा ना हो, जिसके सिर पर छत ना हो, यह सरकार का लक्ष्य है।

कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया लॉलीपॉप

वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है। सीएम सैनी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लॉलीपॉप बताया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस ने कभी भी गरीबों के हित के लिए काम नहीं किया है। सीएम सैनी ने कहा कि आज गरीब व्यक्ति पीएम मोदी को प्यार भरी निगाहों से देख रहे हैं और उनका विश्वास नरेंद्र मोदी पर है। आमजन तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए आतुर हैं। इस बात से कांग्रेस को पीड़ा हो ही है।

किसानों ने किया विरोध

सीएम नायब सैनी के फतेहाबाद पहुंचे पर किसानों ने अपना विरोध जताया। हालांकि, पुलिस ने किसानों को हेलीपेड वाले रास्ते से पहले ही बेरिकेडिंग कर रोक दिया। इसके बाद किसानों ने भी अपना विरोध जताते हुए कहा कि वो वहीं बैठ कर प्रदर्शन करेंगे।

5379487