Logo
Haryana Municipal Bodies Elections: हरियाणा के बाद दिल्ली में भी कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऐसे में हरियाणा के निकाय चुनावों में कांग्रेस बदला लेने की तैयारी कर रही है। पढ़िये ये रिपोर्ट...

Haryana Nikay Chunav: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बीजेपी और कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से उम्मीदवारों के चुनाव के लिए आवेदन लिए हैं, जिस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चर्चा जारी है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी का मंथन पूरा हो चुका है और कभी भी उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि बीजेपी के हाईकमान से मंजूरी मिलने के बाद आज उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है।

दूसरी ओर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के पैनल को लेकर आज चर्चा करेगी। बताया जा रहा है कि 15 फरवरी तक कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। बता दें कि हरियाणा में 10 नगर निगम समेत नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं। यह नामांकन प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलने वाली है, जिसके लिए 1-2 दिन पहले पार्टियां उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे। 2 मार्च को हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी। हालांकि पानीपत में 9 मार्च को मतदान कराए जाएंगे।

जल्द होगा बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान

हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने नई दिल्ली में बैठक कर अपनी रणनीति तैयार कर ली है। जानकारी के मुताबिक, सभी नगर निगमों के मेयर पद के उम्मीदवारों के साथ ही बाकी पदों लिए भी योग्य प्रत्याशियों को टिकट देने को लेकर 2 दिन गहन चर्चा हुई। ऐसे में अब किसी भी समय बीजेपी की ओर से टिकटों का ऐलान किया जा सकता है।

पार्टी के नेताओं ने आवेदन देने वाले योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट बनाकर पार्टी हाईकमान को भेज दी है। इसके बाद मंजूरी मिलते ही उम्मीदवारों का घोषणा करने के साथ ही सभी नेताओं की स्थानीय निकाय चुनाव के लिए ड्यूटी लगा दी जाएगी। बता दें कि नेताओं को निकाय चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने के लिए भी पार्टी योजना बना रही है।

मंत्री और विधायक सहित मुख्यमंत्री करेंगे प्रचार

हाल ही में सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और प्रभारी सतीश पूनिया की नई दिल्ली में बैठक हुई है। बताया जा रहा है कि चुनाव के प्रचार के लिए पार्टी के सभी विधायक, मंत्री और सीएम सहित सभी पदाधिकारियों उतारा जाएगा। पार्टी की ओर से उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में हुई बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया जाएगा।

कांग्रेस तैयार कर रही मैनिफेस्टो

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद निकाय चुनाव में कांग्रेस अपना पूरा जोर लगा रही है। पूर्व मंत्री गीता भुक्कल की अध्यक्षता में कमेटी की ओर से मेनिफेस्टो तैयार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 15 फरवरी तक पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है, क्योंकि उसके बाद नामांकन के लिए सिर्फ दो दिन बचेंगे। अभी उम्मीदवारों के नामों को लेकर कांग्रेस का मंथन जारी है। बता दें कि कांग्रेस ने पिछली बार नगर निगम का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा था। ऐसे में इस बार नगर परिषद चेयरमैन का चुनाव भी पार्टी सिंबल पर लड़ने जा रही है। कांग्रेस नेता गीता भुक्कल का कहना है कि इस निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। स्थानीय मुद्दों को उठाकर जनहित के लिए कार्य किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट सत्र के लिए गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने तय की डेट, CM सैनी पहली बार करेंगे बजट पेश

5379487