Logo
हरियाणा के हांसी में गर्मी के कारण खेतों में लकड़ी बिनने निकले बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर कार्रवाई की।

Hansi: निकटवर्ती गांव उमरा में गर्मी लगने से एक 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध का शव सुबह उमरा सुल्तानपुर रोड पर खेतों में पड़ा हुआ मिला। जहां उसकी पहचान उमरा निवासी भोभल सिंह के रूप में हुई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के पुत्र विजय के ब्यान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

खेतों में लकड़ियां बिनने निकला था बुजुर्ग

मृतक के बेटे विजय ने बताया कि उसका पिता सोमवार दोपहर घर से खेतों में लकड़ियां बिनने के लिए गया था, लेकिन जब वह रात तक घर वापस नहीं आया तो उसके बाद परिजनों ने उन्हें आसपास के खेतों में काफी तलाश किया। लेकिन उनका कहीं कोई अता-पता नहीं चला। उसके बाद बुधवार सुबह ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली की उनके पिता का शव उमरा से सुलतानपुर के बीच खेतों में पड़ा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचे तो उससे पहले ही पुलिस उनके पिता के शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंच गई। उनके पिता का शव जहां पड़ा हुआ था, उसके पास पानी की बोतल और उनके द्वारा इकठ्ठी की गई लकड़ियां पड़ी हुई थी। गर्मी के कारण उनकी मौत हुई होगी। मृतक की मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा।

गर्मी का लगातार बढ़ रहा प्रकोप

बता दें कि चिलचिलाती धूप की वजह से गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। वहीं लू के थपेड़ों के कारण लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में लू लगने से हिट स्ट्रोक व बीमार होने की आशंका बढ़ रही है। वहीं समय पर उपचार नहीं मिलने पर हीट स्ट्रोक के कारण मौत भी हो सकती है। ऐसे में बेहतर है कि गर्मी में घर से बाहर जाते समय कुछ सावधानियों को अपनाकर खुद को लू व हीट स्ट्रोक से बचाएं।

5379487