Logo
हरियाणा के करनाल में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने करनाल स्थित पुलिस लाइन में प्रदेश की दूसरी सरदार पटेल पुलिस ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इससे पहले सोनीपत जिला में इस प्रकार की ई- लाइब्रेरी शुरू की जा चुकी है।

Karnal: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने करनाल स्थित पुलिस लाइन में प्रदेश की दूसरी सरदार पटेल पुलिस ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इससे पहले सोनीपत जिला में इस प्रकार की ई- लाइब्रेरी शुरू की जा चुकी है। इसके साथ ही शत्रुजीत कपूर ने पुलिसकर्मियों के बच्चों की देखभाल के लिए क्रैश का भी उद्घाटन किया और बच्चों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया।

साइबर सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक

शत्रुजीत कपूर ने कहा कि युवा पीढ़ी हमेशा यातायात नियमों की पालना करें और अपने परिजनों व अभिभावकों को भी इनकी पालना के लिए जागरूक करें। उन्होंने साइबर सुरक्षा को लेकर अपने विचार रखें और कहा कि लोग किसी भी अनजान व्यक्ति से अपने बैंक खाता संबंधी निजी जानकारी शेयर ना करें और किसी संदिग्ध लिंक को ओपन ना करें। साइबर अपराध संबंधी किसी भी प्रकार का अंदेशा होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें। यदि व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाए तो जल्द से जल्द इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर-1930 पर दें ताकि फ्रॉड की गई राशि को गोल्डन ऑवर में फ्रीज़ किया जा सके।

सरदार पटेल पुलिस ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पिछले दिनों करनाल के मधुबन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर की पुलिस लाइन में ई-लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की थी, जिनकी पालना में पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर द्वारा जिला पुलिस लाइन करनाल में दूसरी सरदार पटेल पुलिस ई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। करनाल में तैयार किए गए इस ई-पुस्तकालय के निर्माण पर लगभग 25 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। इस ई-लाइब्रेरी के माध्यम से किताबें, कंप्यूटर, किंडल और स्मार्ट बोर्ड के साथ विदेशी भाषा लर्निंग सेंटर तथा साईबर सुरक्षा संबंधी नई पहल की शुरुआत की गई। इस वातानुकूलित ई-लाइब्रेरी परिसर में एक साथ 50 से अधिक विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस उपकरणों का प्रयोग किया गया है। भविष्य में विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए इसे समय-समय पर अपग्रेड किया जाएगा।

ई लाइब्रेरी में किताबों के अलावा 25 हजार ई बुक्स उपलब्ध

ई-लाइब्रेरी में 3000 किताबें, 10 कंप्यूटर के माध्यम से 25000 ई-बुक्स एवं एलईडी स्क्रीन के माध्यम से एनसीईआरटी की किताबों को विशेष रूप से पढ़ने के लिए उपलब्ध करवाया गया है। ई-लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस केन्द्र में विशेष रूप से अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश और जापानी भाषाओं को सिखाने का प्रबंध किया जा रहा है। पुलिस लाइन में बनी इस ई-लाइब्रेरी का पुलिसकर्मियों के बच्चें, डीएवी स्कूल के बच्चें प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं में लाभ उठा सकेंगे।

डीजीपी ने पुलिस लाइन में क्रैश का भी किया उद्घाटन

पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाइन में क्रैश का भी उद्घाटन किया। यह क्रैश हरियाणा पुलिस और महिला बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया है। यहां बच्चों की सुविधा के लिए सीसीटीवी, प्रशिक्षित संचालिका व उनके खानपान संबंधी समुचित आहार का प्रबंधन किया गया है। इसके अलावा यहां पर इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि अभिभावक यहां पर लगाए गए सीसीटीवी का इस्तेमाल करते हुए अपने बच्चों को मोबाइल ऐप के माध्यम से लाइव देख सके। पुलिस लाइन करनाल में आईजी करनाल रेंज सतेंद्र गुप्ता, एसपी करनाल शशांक कुमार सावन, डीसी करनाल उत्तम सिंह, कमिश्नर नगर निगम करनाल अभिषेक मीना सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

5379487