Logo
Road Accident in Rohtak:  हरियाणा के रोहतक में ढाबा संचालक की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके चलते 2 बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया।

Road Accident in Rohtak: रोहतक में ढाबा संचालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना तब हुई थी जब अपने बाईक पर सवार होकर ढाबे का काम खत्म कर घर लौट रहा था। उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से 2 बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं, पुलिस ने इस मामले को लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। 

मृतक के पिता ने दी पुलिस में शिकायत

बहलम्बा गांव निवासी मृतक के पिता ने महम थाने में दुर्घटना की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में बताया की उसके 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। उसका 40 वर्षीय बेटा ​​विशाल गांव के मोड पर ढाबा चलाता था। मंगलवार को उसका बेटा अनुराग अजमेर उर्फ ​​विशाल अपने ढाबे पर गया था। वह रात के लगभग 8 बजे बाइक से अपने ढाबे से वापस लौट रहा था।

उन्होंने आगे बताया कि जब उसका बेटा बीच रास्ते में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके बेटे को काफी गंभीर चोटें आई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हादसे का पता लगते ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे। विशाल दो बेटियां है जिममें से बड़ी बेटी सात साल की और  छोटी बेटी चार साल की है।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता के बयान दर्ज किया। उनके शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। साथ ही फरार चल रहे वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Also Read: रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा: कैंटर ने मारी इनोवा को टक्कर, भतीजे की मौत, चाचा सहित 4 घायल

फतेहाबाद में सड़क हादसा

ऐसा ही एक मामला फतेहाबाद में भी देखने को मिला। जहां बरसीन गांव  के पास हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया। इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

5379487