Logo
Divya Pahuja Murder Updates: मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड के एक सप्ताह बाद भी पुलिस न तो अभी शव का पता लगा पाई है और न ही शव ठिकाने लगाने वाले आरोपियों को पकड़ पाई है।

Divya Pahuja Murder Updates: मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्याकांड के एक सप्ताह बाद भी पुलिस न तो अभी शव का पता लगा पाई है और न ही शव ठिकाने लगाने वाले आरोपियों को पकड़ पाई है। इतना ही नहीं वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी अब तक पुलिस नहीं ढूंढ सकी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि क्राइम ब्रांच की 6 टीमें मामले की जांच में लगी हुई हैं। लेकिन मॉडल के परिजनों का अब सब्र का बांध टूटने लगा है। परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं।

मुख्य आरोपी की रिमांड बढ़ी

इस बीच मॉडल के हत्या का मुख्य आरोपी अभिजीत को बीते दिन मंगलवार को फिर से कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया गया। इससे पहले 5 दिन के रिमांड के दौरान एसआईटी ने उससे पूछताछ की है। रिमांड खत्म होने पर उसे मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। मामले में चौथी गिरफ्तारी युवती मेघा भी बुधवार तक पुलिस रिमांड पर है। बुधवार को पुलिस उसे फिर से कोर्ट में पेश कर उसका भी आगे रिमांड बढ़वा सकती है। वहीं ओमप्रकाश व हेमराज को न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया है।

बलराज और रवि तलाश जारी

जानकारी के मुताबिक पाहुजा की लाश को ठिकाने लगाने वाले बलराज और रवि को ढूंढने में लगी पुलिस लगी हुई है। सभी टीमें पंजाब में अलग-अलग जगहों पर आरोपियों ने के साथ ही शव की तलाश भी कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा के कई जिलों के साथ ही पंजाब व राजस्थान पुलिस से भी गुड़गांव पुलिस लगातार संपर्क कर रही है। लेकिन अभी तक आरोपियों की कोई सटीक जानकारी पुलिस को नहीं लगी है। ऐसे में अब दिव्या पाहुजा के परिजन भी धैर्य खोने लगे हैं। मॉडल के परिजन पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। 

दिव्या की बहन ने सीबीआई जांच की मांग की

दिव्या पाहुजा की बहन नैना पाहूजा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम पुलिस की कार्यशैली बिल्कुल ठीक नहीं है। इतने बड़े मर्डर केस में पुलिस किस तरीके से जांच और केस को ट्रेस आउट करने की कोशिश कर रही है, ये इसी से पता चलता है कि जो जरूरी चीजें दो और तीन जनवरी को क्राइम ब्रांच को लेनी चाहिए थी वह पुलिस कर्मियों ने सोमवार को उनसे ली। नैना ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दिव्या हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है।

पूछताछ में अभिजीत ने पुलिस को बताया

अभिजीत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दिव्या ने शारीरिक संबंधों के दौरान आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिए और उन्हीं के नाम से वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इसी से परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर दी।

CH Govt hbm ad
5379487