Logo
Karnal News: करनाल से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक बुजुर्ग को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, लेकिन तीन घंटे बाद फिर से बुजुर्ग की सांसे चलने लगी।

Karnal news: हरियाणा के करनाल से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक बुजुर्ग को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, लेकिन तीन घंटे बाद फिर से बुजुर्ग की सांसे चलने लगी। बुजुर्ग की सांसें चलता देख परिजन हैरान हो गए। इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग को फौरन निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर आईसीयू में इलाज चल रहा है। 

जानकारी के मुताबिक कस्बे के गोंदर के दर्शन कॉलोनी के रहने वाले दर्शन सिंह (75) हार्ट के पेशेंट हैं, उनका पटियाला के एक निजी अस्पताल में पिछले कई दिनों से इलाज चल रहा था। बीते दिन गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी हार्ट बीट बंद हो गई। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग को परिजन मरा समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए थे।

गड्‌ढे के चलते एंबुलेंस में लगा झटका तो चलने लगी सांसें

परिजनों ने बताया कि जब वह बुजुर्ग को अस्पताल से एम्बुलेंस में लेकर घर आ रहे थे, इसी दौरान कैथल के ढांड गांव के पास सड़क पर गड्ढे में गाड़ी का झटका लगा तो उनकी सांसे अचनाक लौट आईं। जिसे देख परिजन हौरान हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत निसिंग के अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने चेक किया तो उनकी सांसें चल रही थी। डॉक्टर ने इसके बाद दर्शन सिंह को करनाल के रावल अस्पताल में रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस दौरान बुजुर्ग ने परिजनों से बातचीत भी की, हालांकि हालत ठीक नहीं होने के कारण आईसीयू में उनका उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें:- अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य, 14 जनवरी को बदलेगा मौसम

मौत की खबर सुनकर काफी संख्या में घर पर इकट्ठा हो गए थे लोग

परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग की मौत की खबर सुनकर काफी संख्या में लोग उनके घर इक्ट्ठा हो गए थे। रिश्तेदार और आस पास के लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर पर पहुंच चुके थे। लेकिन जैसे ही उन्हें इस बात जानकारी मिली की बुजुर्ग की सांसे चल रही है तो सब हैरान हो गए। जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने बुजुर्ग के मृत होने का प्रमाणपत्र भी शव सौंपने के साथ ही जारी कर दिया था। 

5379487