Logo
ED Raid in Haryana Punjab: हरियाणा और पंजाब में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दैरान ईड़ी ने चार अचल संपत्तियों को जब्त किया है। फिलहाल इस मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है।

ED Raid in Haryana Punjab: हरियाणा और पंजाब में  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। ED ने रेड के दौरान नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक हरजीत सिंह पुरी और उनकी पत्नी अरविंदरजीत कौर की 47 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। FIR के आधार पर केंद्रीय एजेंसी द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

चार अचल प्रॉपर्टी जब्त

ED की जांच में सामने आया है कि हरजीत सिंह पुरी जब NHPC के महाप्रबंधक के तौर पर कार्यरत थे, उस दौरान उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया था। पुरी ने उस दौरान रिश्वत लेने के मामले में भी लिप्त थे। इसके अलावा उन्होंने अपनी आय से ज्यादा अवैध संपत्ति अर्जित की थी। ED के अधिकारियों का कहना है कि जब्त की गई संपत्तियां हरियाणा के फरीदाबाद और पंजाब के लुधियाना में हैं। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत हरजीत सिंह पुरी और उनकी पत्नी की कुल 4 अचल प्रॉपर्टी को जब्त किया है। जिनकी कीमत 47 लाख रुपये है।

Also Read: गुरुग्राम की दो रियल एस्टेट कंपनियों के पास मिला अकूत धन, ईडी अधिकारी भी रह गए भौचक्के

पुरी के पास 1 करोड़ की अवैध संपत्ति

ईडी की जांच में सामने आया है कि हरजीत सिंह पुरी के पास आय से अधिक संपत्ति है। इन संपत्तियों की कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ईडी के अधिकारी ने कहा कि, "एनएचपीसी में सीजीएम (वित्त) के रूप में पुरी ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के अपराध करने के लिए अपनी शक्ति और पद का गलत इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से अवैध संपत्ति अर्जित हुई है।" इस मामले में ईडी आगामी कार्रवाई में जुटा हुआ है। 

Also Read: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का एक्शन, पूर्व कांग्रेस विधायक के घर रेड, नहीं मिले धर्म सिंह छौक्कर, गिरफ्तारी के हैं आदेश

5379487