Haryana Electricity Theft: हरियाणा में कई जगहों से बिजली चोरी की घटनाएं सामने आती हैं। इनमें से ज्यादातर बिजली की चोरी शहरों के मुकाबले गांवों में की जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में 942 अर्बन फीडर हैं, जहां 25 प्रतिशत से अधिक बिजली चोरी दर्ज की गई है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 1078 फीडरों पर 50 प्रतिशत से अधिक बिजली चोरी हो रही है। कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने की भी समस्याएं सामने आ रही हैं, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को बिजली कटौती के संकट का सामना करना पड़ता है।
बिजली चोरी की गंभीर समस्या
प्रदेश में बिजली चोरी एक गंभीर समस्या बनी हुई है। बता दें उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) 37.64 लाख उपभोक्ताओं के लिए बिजली आपूर्ति करता है। इसके लिए यहां 6778 फीडरों के साथ ही 3.49 लाख बिजली डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर काम कर रहे हैं। दूसरी ओर, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) में कुल 42.58 लाख बिजली उपभोक्ता आते हैं। इन उपभोक्ताओं के लिए 6664 फीडरों के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जा रही है। साथ ही इनमें 3.32 लाख डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, एग्रीगेट टेक्निकल ऐंड कमर्शियल लॉस 12.37 प्रतिशत हो गया है, जिसकी वजह से बिजली चोरी एक बड़ी चुनौती बन गई है। बता दें कि डीएचबीवीएन में ग्रामीण घरेलू आपूर्ति फीडरों की संख्या 1231 है। इनमें से 230 फीडरों पर 50 फीसदी से ज्यादा बिजली चोरी दर्ज की गई है। वहीं, शहरी क्षेत्रों में 1095 अर्बन फीडर हैं। जांच में पाया गया कि इनमें से 27 फीडरों पर 25 फीसदी से ज्यादा की बिजली चोरी की गई है। हालांकि इन चुनौतियों के बाद भी प्रदेश के गांवों में बिजली आपूर्ति को मजबूत करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है और 24 घंटे बिजली की सुविधा दी जा रही है।
स्मार्ट मीटर को दिया जा रहा बढ़ावा
प्रदेश में बिजली चोरी को रोकने के लिए सरकार स्मार्ट मीटर लगाने पर ज्यादा जोर दे रही है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, बिजली वितरण की व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार और बिजली निगम की ओर से कई उपाय किए जा रहे हैं। इसके लिए स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही चोरी रोकने के लिए ट्रांसफॉर्मर अपग्रेडेशन पर भी काम किया जा रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक, अब तक उत्तर हरियाणा में 5 लाख से ज्यादा मीटर पंचकूला, करनाल और पानीपत में इंस्टॉलेशन किए गए हैं। इसके अलावा यूएचबीवीएन के 3355 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति भी जारी की गई है। वहीं, दक्षिण हरियाणा में अब तक 3,72,887 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इनमें गुरुग्राम में 3,02,555 और फरीदाबाद में 70,294 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।
बता दें कि स्मार्ट मीटर से बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता आने के साथ ही बिजली चोरी पर भी लगाम लगाया जाता है। हालांकि हरियाणा में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के बाद भी बिजली चोरी और ट्रांसफॉर्मर खराब होने की समस्या बनी हुई है। इसके लिए सरकार ट्रांसफॉर्मर अपग्रेडेशन पर काम कर रही है।
बिजली चोरी की जानकारी देने के लिए नगद पुरस्कार
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज प्रदेश में बिजली चोरी की समस्या को लेकर काफी गंभीर हो गए हैं। बता दें कि बिजली निगमों को बिजली चोरी की सूचना देने के लिए कार्यालयों की ओर से नंबर जारी किए हैं। किसी भी व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी की जानकारी मिलने पर अधिकारियों की ओर से तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे नगद इनाम भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेें: रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर : घर में घुसने का मामला निपटाने को मांगे 3 हजार रुपये, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा