Rohtak Illegal construction: रोहतक में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन की तरफ से अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसे लेकर सराय अहमद गांव और मकड़ौली कलां में करीब 23 एकड़ में विकसित 6 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया है। प्रशासन ने अवैध निर्माण करने वालों को भी सख्त चेतावनी दी है। प्रशासन ने कार्रवाई करते समय 6 कॉलोनियों में इंटरलॉकिंग टाइल रोड नेटवर्क, सीवरेज लाइन, कच्चा रोड नेटवर्क, छह निर्माण, 8 नींव, बिजली के खंबे तोड़कर गिरा दिए हैं।
86 कॉलोनियों को अवैध घोषित किया
रोहतक के डीसी धीरेंद्र का कहना है कि प्रशासन द्वारा करीब 86 कॉलोनियों को अवैध घोषित किया गया है। इन कॉलोनियों में प्रशासन द्वारा तोड़-फोड़ का अभियान चल रहा है। डीसी की ओर से आम जनता से अपील की गई है कि वह इन अवैध कॉलोनियों में खरीद-फरोख्त न करें। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि भू-माफिया के बहकावे में आकर वह अपनी जमा पूंजी को अवैध कॉलोनी पर निवेश न करें।
जमीन खरीदने से पहले जांच पड़ताल कर लें- डीसी धीरेंद्र
डीसी धीरेंद्र का कहना है कि भू माफिया अवैध कॉलोनियों में प्लाट बेचकर फायदा उठा रहे हैं। जबकि अवैध कॉलोनियों में कोई रजिस्ट्री नहीं होती। प्रशासन की ओर से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अगर कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी में प्लाट खरीदता है तो उस जमीन की जिम्मेदारी वह व्यक्ति खुद लेगा। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने भी आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी जीवन भर की पूंजी को भू माफिया के चंगुल में फंसकर न गंवाए। जमीन खरीदने से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर लें। प्रशासन लगातार अब अवैध कॉलोनियों और भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है।
Also Read: गुरुग्राम के 5 हजार घर होंगे सील, HC के आदेश से मकान मालिकों में दहशत, जानें वजह