Logo
Haryana Nikay Chunav: करनाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 12 मार्च को चुनाव नतीजों के दिन कांग्रेस ईवीएम को दोष देगी। इसके अलावा उन्होंने हुड्डा के गढ़ में जीत हासिल करने का भी दावा किया।

Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर सियासत गर्म हो गई है। राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी बीच करनाल पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी स्पष्ट बहुमत से छोटी सरकार बनाएगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख 5 और काउंटिंग की तारीख 8 थी।

बड़ौली ने कहा कि हरियाणा में पार्टी की जितनी सीटें आई थी, उतनी ही सीटें दिल्ली विधानसभा में मिली, क्योंकि वहां पर भी वोटिंग की तारीख 5 और काउंटिंग की तारीख 8 थी। इसके अलावा बड़ौली ने दावा करते हुए कहा कि सिर्फ प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में ट्रिपल इंजन की सरकार आने वाली है और उसकी शुरुआत हरियाणा निगम चुनावों से होगी।

भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ निकाय चुनाव से टूटेगा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब 12 मार्च को निकाय चुनाव के नतीजे सामने आएंगे, तो कांग्रेस ईवीएम को कोसने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में पुराने नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस के पास प्रत्याशियों का अकाल पड़ा हुआ है। आज के समय में उनके पास टिकट मांगने के लिए भी उम्मीदवार नहीं हैं। इतना ही नहीं, मोहनलाल बड़ौली ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस रोहतक को वह अपना गढ़ बताते है, उसे तोड़ने की शुरुआत नगर निगम चुनावों से होगी।

कांग्रेस नेता ने बीजेपी का दामन थामा

बता दें कि पूर्व विधायक एवं घरौंडा के कांग्रेसी नेता नरेंद्र सांगवान ने मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। उनके साथ और भी की कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान बड़ौली ने कहा कि बीजेपी विचारों की पार्टी है, और जो बीजेपी के विचार को अपनाता है वही बीजेपी में शामिल हो जाता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लूट खसोट वाली पार्टी थी, लेकिन साल 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में लूट खसोट बंद हो गई है। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान पावर के दम पर कई बड़े घोटाले किए हैं, लेकिन अब देश की जनता जागरूक हो गई है। 

ये भी पढ़ें: करनाल में नरेंद्र सांगवान के BJP में शामिल होने पर वीरेंद्र राठौर ने कसा तंज, बोले- यार मेरा तितलियां वरगा..

5379487