Elvish Yadav Controversy: बिग बॉस विनर और जाने-माने यू-ट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। एल्विश यादव ने एक बड़े यू-ट्यूबर को धमकी दी है, जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। एल्विश ने यू-ट्यूबर को कानूनी एक्शन लेने की धमकी दी है। इसके बाद एल्विश आर्मी भी इस विवाद में कूद पड़े हैं और स्ले प्वाइंट को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है। चलिए बताते हैं एल्विश ने आखिर 'स्ले प्वाइंट' को चलाने वाले गौतमी कवले और अभ्युदय मोहन को कानूनी धमकी क्यों दी है।
Hi Slaypoint
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) December 13, 2024
I hope sab theek hai Aur aage sab theek rahe😃
क्यों भड़क उठे ए्ल्विश यादव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्ले प्वाइंट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक रोस्ट वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में गौतमी कवले और अभ्युदय मोहन ने एल्विश यादव को खूब रोस्ट किया और उनकी मां को लेकर भी टिप्पणी की। इसी को लेकर एल्विश भड़क उठे और यू-ट्यूबर की क्लास लगा दी। एल्विश ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मुझे रोस्ट से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन रोस्ट के लिए अपनी मां का इस्तेमाल करना काफी गलत बात है।
I had no problem with the roast but using my mother for the roast is not funny bolte rehte ho na elvish bhai aap kuch karte kyu nahi. Legal legal khilaata hu bacho ko ab toh kaanoon bhi seekh liya.
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) December 13, 2024
'अब तो मैंने कानून भी सीख ली'
एल्विश ने आगे कहा कि बोलते रहते हो ना एल्विश भाई आप कुछ करते क्यों नहीं। अब मैं लीगल-लीगल खिलाता हूं, अब तो मुझे कानून की भी जानकारी हो गई है। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में अपने फैंस आर्मी को खुली छूट देते हुए कहा कि अब एल्विश सेना के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। वह यकीनन सीधे तौर पर स्ले प्वाइंट को टारगेट कर उन्हें ट्रोल करने की बात कर रहे हैं। एल्विश ने स्ले प्वाइंट को लेकर जो पहला पोस्ट डाला, उसमें उन्होंने लिखा कि 'स्ले पॉइंट मुझे उम्मीद है कि सब ठीक है और आगे सब ठीक रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली चुनाव में पुष्पा राज की एंट्री: आप ने कहा- केजरीवाल झुकेगा नहीं, बीजेपी बोली- रप्पा रप्पा