Logo
Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए "मेरी फसल मेरा ब्यौरा" को पोर्टल फिर से खोल दिया है। इस योजना के तहत किसानों को बोनस के रूप में 2,000 रुपये मिलेंगे।

Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से किसानों को सुनहरा मौका दिया है। दरअसल हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का कहना है कि जो किसान "मेरी फसल मेरा ब्यौरा" योजना  के तहत पंजीकरण नहीं कर पाए थे। उन्हें हरियाणा सरकार एक बार फिर से पंजीकरण का मौका दे रही है। विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि किसानों के लिए "मेरी फसल मेरा ब्योरा" पोर्टल 15 अगस्त 2024 तक पोर्टल खुला रहेगा। किसान आसानी से 15 अगस्त तक पंजीकरण कर सकते हैं।

बारिश कम होने पर किसानों को हुआ नुकसान

दरअसल सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी। सैनी ने बैठक में कहा था कि राज्य में पिछले साल की तुलना में इस इस साल 2024 में मई, जून और जुलाई में बारिश की सौगात कम देखने को मिली है। जिसकी वजह से किसानों को इस साल फसल में नुकसान उठाना पड़ा है।

खरीफ फसलों पर मिलेगा बोनस

किसानों को इस साल कम बारिश होने की वजह से फसलों पर अधिक लागत उठानी पड़ी है। इसलिए किसानों को इस साल.फलों, फूलों और सब्जियों सहित सभी खरीफ फसलों पर बोनस दिया जाएगा। हरियाणा सरकार ने तय किया है कि किसानों को बोनस के रूप में 2,000 रुपये प्रति एकड़ दिए जाएंगे।

Also Read: वीकेंड पर जमकर बरसे बदरा, 26.5 मिमी हुई बारिश, जलभराव से रूकी वाहनों की रफ्तार, जानें आज का मौसम

पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज  

"मेरी फसल मेरा ब्यौरा" योजना  के तहत पंजीकरण करने के लिए किसानों को  पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, भूमि के स्वामित्व या पट्टे से संबंधित जैसे दस्तावेज किसानों के पास होना जरूरी है। तय दस्तावेजों के बिना किसान इस योजना में पंजीकरण नहीं कर सकते हैं। किसान हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in पर जाकर "मेरी फसल मेरा ब्योरा" योजना के तहत पंजीकरण कर सकते हैं।  

5379487