Logo
Fire in Oil Tanker: हरियाणा के हिसार में रविवार सुबह तेल के एक टैंकर में अचानक आग लग गई। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पढ़िये आगे क्या हुआ...

Fire in Oil Tanker: हिसार में कैंट के पास आज रविवार सुबह तेल के एक टैंकर में अचानक ही भीषण आग लग गई। इस टैंकर में सवार चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद इस आग की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस आग के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

हिसार में रुका था चालक

टैंकर चालक राकेश ने बताया कि टैंकर में सड़क बनाने में प्रयोग होने वाला तेल था, जिसे वह पंजाब के बठिंडा से बहादुरगढ़ लेकर जा रहा था। शनिवार के दिन वह यह टैंकर लेकर चला था। इसके बाद वह हिसार कैंट के पास पहुंचकर एक होटल में सो गया। रविवार सुबह जब होटल से टैंकर लेकर चला तो कुछ दूर जाने के बाद केबिन में शॉर्ट सर्किट हुआ और टैंकर में आग लग गई।

टैंकर का केबिन जलकर राख

ड्राइवर राकेश आगे कहा कि इसके बाद उसने टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। आग की लपटों के बीच केबिन से कूद गया और ब्रिगेड को फोन करके आग की जानकारी दी। वहां से गुजर रहे वाहनों के चालकों और लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर काबू तो पा लिया, लेकिन इस भीषण आग में टैंकर का केबिन पूरी तरह से जल कर राख हो गया। आग तेल से भरे टैंकर तक पहुंचता इससे पहले ही उस पर काबू पा लिया गया।

Also Read: फरीदाबाद में बड़ा हादसा, छज्जा गिरने से 3 बच्चों की मौत, मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज

स्कूल वैन में लगी आग 

फरीदावाद में शुक्रवार की सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक प्राइवेट वैन में अचानक आग लग गई। इस आग के धुएं को देखते ही चालक ने वैन रोक दी और वैन में सवार पांच बच्चों को तुरंत नीचे उतार दिया। इसके बाद उसने मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। कहा गाय कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 

5379487