Logo
हरियाणा के जींद के कुम्हारन मोहल्ला स्थित एक मकान में वीरवार अल सुबह गैस रिसाव के कारण तेजी से आग भड़क गई। आग लगने के कारण फ्रीज का कंप्रेशर भी फट गया, जिसकी चपेट में आने से दंपत्ति समेत तीन लोग झुलस गए। घायलों का पीजीआई रोहतक में उपचार चल रहा है।

Jind: कुम्हारन मोहल्ला स्थित एक मकान में वीरवार अल सुबह गैस रिसाव के कारण तेजी से आग भड़क गई। आग लगने के कारण फ्रीज का कंप्रेशर भी फट गया, जिसकी चपेट में आने से दंपत्ति समेत तीन लोग झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। सूचना पाकर पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

गैस का हुआ रिसाव, माचिस की तीली जलाते ही भड़की आग

जानकारी अनुसार कुम्हारन मोहल्ला निवासी बबली रसोई में चाय बनाने पहुंची थी। रसोई में गैस लीक हो रही थी, जिसका बबली को पता नहीं चला। बबली ने जैसे ही माचिस की तीली जलाई, गैस रिसाव के कारण आग भड़क उठी। शोर मचाने पर उसका बेटा अमित तथा पुत्रवधु आरती मौके पर पहुंच गए और आग की लपटों से घिरी बबली को बचाने लगे। उसी दौरान रसोई में रखे फ्रीज का कंप्रेशर भी फट गया और उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। धमाके की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य तथा पड़ोसी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने आग की लपटों से घिरे तीनों को बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर हालत देख पीजाआई रोहतक रेफर कर दिया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

गैस रिसाव के कारण लगी आग की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक रसोई में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। घायल बबली की देवरानी कमला ने बताया कि गैस रिसाव के कारण रसोई में आग लगी है, जिसमें उसकी जेठानी, बेटा, पुत्रवधु झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

5379487