Logo
हरियाणा के नारनौंद में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में खेतों में सिंचाई के लिए पाइपलाइन दबाने के लिए रखे गए रबड़ के पाइपों में अचानक आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Narnaund: वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में खेतों में सिंचाई के लिए पाइपलाइन दबाने के लिए रखे गए रबड़ के पाइपों में अचानक आग लग गई। लोगों ने अपने ही अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि इस पर काबू नहीं पाया जा सका। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में रखे थे पाइप

बालाजी बिल्डर के मालिक सुशील बेरवाल ने बताया कि उनकी कंपनी की ओर से नारनौंद के हांसी रोड स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में हजारों मीटर लंबे चार इंची पाइप रखे हुए थे। इनमें भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पाइप जल गए। पाइपलाइन को दबाने का काम शनिवार से ही शुरू होना था। यह पाइप फरवरी माह में यहां पर आए थे और करीब डेढ़ महीने से पाइपों को जोड़ने का काम चल रहा था। क्योंकि एक पाइप 12 मीटर लंबा होता है तो उन्होंने 6 पाइपों को जोड़कर 72 मीटर का लंबा बनाया हुआ था, ताकि खेतों में दबाने में कम से कम टाइम लगे। शुक्रवार दोपहर को पाइपों को खेतों में डालने के लिए लेबर तैयारी कर रही थी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान मौके पर पहुंचे।

पाइपों में आग लगने के कारण पड़ोस के घर में आई दरारें

वॉटर ट्रीटमेंट के पास रखे पाइपों में आग लगने के कारण साथ लगते मकान की दीवारों में भी दरारें आ गई। घर के बाहर रखे कुछ सामान में आग भी लग गई थी जिसको पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। मोठ निवासी बंसीलाल ने बताया कि पिछले दो साल से वह नारनौंद में मकान बनाकर रह रहा है। शुक्रवार की रात को वॉटर ट्रीटमेंट के पास रखें पाइपों में अचानक से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि साथ लगते उसके मकान की दीवारों में दरारें आ गई और घर के बाहर रखे सामान में आग भी लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया। इसकी शिकायत प्रशासन के अधिकारियों को दे दी गई है।

5379487