Logo
हरियाणा के हांसी में पुरानी सब्जी मंडी रोड स्थित समाधान कंप्यूटर की दुकान में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे लाखों रुपए के कंप्यूटर व अन्य सामान जल कर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Hansi: पुरानी सब्जी मंडी रोड स्थित समाधान कंप्यूटर की दुकान में शनिवार सुबह शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे लाखों रुपए के कंप्यूटर व अन्य सामान जल कर राख हो गया। सुबह करीब 6 बजे लोग सैर के लिए निकले तो दुकान से धुआं निकलता देख दुकान मालिक को सूचना दी। दुकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर दुकान मालिक मनोज कुमार मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

सुबह 6 बजे दुकान मालिक को आग की मिली सूचना

दुकान के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार शाम अपनी दुकान को अच्छी प्रकार से बंद करके घर गया था। सुबह करीब 6 बजे दुकान के पीछे बने गीता भवन में घुमने आए लोगों का फोन आया कि आपकी दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है और दुकान के अंदर आग लगी हुई है। सूचना के बाद उसने फायर ब्रिगेड को दुकान में आग लगने की सूचना दी। साथ ही स्वयं भी दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान में भीषण आग लगी हुई थी। उसने आग को अपने स्तर पर बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।

लाखों के नुकसान का अनुमान

पीड़ित मनोज ने बताया कि उसने तीन चार दिन पहले ही कंपनी से लाखों रुपए के नए लैपटॉप व कंप्यूटर्स और उनका सामान मंगवाया था। शनिवार सुबह शार्ट सर्किट के चलते लगी आग के कारण दुकान में लाखों रुपए के लैपटॉप व कंप्यूटर्स तथा अन्य सामान व दुकान का फर्नीचर, एसी तथा लैपटॉप व कम्प्यूटर की एसेसरीज तथा कई लोगों के रिपेयर होने के आए कंप्यूटर सहित दुकान में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में उसे भारी नुकसान हुआ है। वहीं दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर विधायक विनोद भयाना सहित आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और दुकान में लगी आग को बुझाने में सहयोग किया।

5379487