Logo
Fire Incident in Haryana: फतेहाबाद के मैरिज पैलेस में आग लगने से लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। इस घटना में पूरा टेंट जलकर राख हो गया।

Fire Incident in Haryana: फतेहाबाद के एक मैरिज पैलेस में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग जिस समय लगी, उस समय विवाह का कार्यक्रम चल रहा था। आग लगने से वहां भगदड़ मच गई। जांच में सामने आया है कि इस घटना में आग से कुर्सियां और पूरा टेंट जल गया। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। आग पर काबू पाने के बाद फेरों की रस्म बैंक्वेट हाल के बीच संपन्न कराई गई। 

पंखे में शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ

जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के नागपुर गांव रहने वाले पवन और प्रदीप सरदूलगढ़ रोड पर मैरिज पैलेस चलाते हैं। आज 14 जुलाई को मैरिज पैलेस में मूसा ढाणी गांव के रहने वाले गुलाब सिंह की बारात वहां पर आई हुई थी। पैलेस में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। लड़की पक्ष के लोग भी मानसा गांव से यहां आए हुए थे। जांच में सामने आया है कि दोपहर में अचानक पंखे में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसकी वजह से आग लग गई।

पूरा टेंट जलकर राख 

सबसे पहले पैलेस में लगे टेंट के पर्दे आग की चपेट में आ गए। ऐसा कहा जा रहा है कि टेंट में कपड़ा लगा हुआ था जिसकी वजह से आग धीर-धीरे पूरे पंडाल में फैल गई। मंजर इतना भयानक था कि वहां पर इस घटना से भगदड़ मच शुरू हो गई। कपड़े जलने की वजह से ऊपर से आग की लपटें नीचे गिरने लगी। जिसकी वजह से कोई भी अंदर आग बुझाने के लिए नहीं गया। जब तक आग बुझाने की कोशिश की जाती तब तक पूरा टेंट जलकर राख हो गया था। मौजूद लोगों ने अपने बयान में बताया कि आग लगने के बाद हॉल में मौजूद लोगों को बाहर लॉन में भेज दिया गया था। बाद में बाहर ही टेंट लगवा कर विवाह कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। 

Also Read: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नारनौल में की स्काईडाइविंग

लाखों रुपए का नुकसान

इस घटना में पैलेस के कमरे के पलंग तक आग पहुंच गई थी। इस घटना कुछ मिनटों में सबकुछ जलकर राख हो चुका था। इस घटना में 5 से 7 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। जांच में सामने आया है कि इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

5379487