Logo
Criminal Arrest in Palwal: पलवल में अवैध हथियार सहित चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किया है।

Criminal Arrest in Palwal: पलवल से 4 आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। दरअसल डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों के पास एक सेंट्रो गाड़ी भी थी जिस पर एक फर्जी नंबर भी लगा हुआ था। फिलहास पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।  

अवैध हथियार सहित चार आरोपी गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक, हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल ने अपने बयान में बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ के हवलदार छोटूराम का कहना है कि उनकी टीम हथीन क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जब उनकी टीम हथीन रेस्ट हाउस चौक पर पहुंची तो उन्हें जानकारी मिली कि 4 आरोपी जिनमें उटावड़ गांव का रहने वाला साकिर, इकबाल, रफीक और जिला नूंह के बडका गांव का रहने वाला साकिर सेंट्रो गाड़ी में हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।

गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट

जिस गाड़ी में चारो आरोपी सवार थे उस गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था। डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने उटावड़-हथीन मार्ग पर नाकाबंदी शुरू कर दी। वाहनों की तलाशी करते समय टीम को सेंट्रो कार आती दिखाई दी। टीम ने गाड़ी को रोक लिया था। गाड़ी को जब चैक किया गया तो गाड़ी के नंबर को टेप लगाकर बदला हुआ था। ताकि वारदात के गाड़ी का नंबर नोट करने पर आरोपियों को कोई पकड़ नहीं पाए।

Also Read: हत्या के मामले में दोषी को आजीवन कारावास, छह साल पहले चाकू से वार कर दिया वारदात को अंजाम

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

गाड़ी चालक सीट पर आरोपी साकिर बैठा हुआ था। पुलिस साकिर को बाहर निकालकर तलाशी लेने लगी तो उसके पास से देसी कट्टा लोड मिली है। साइड का सीट पर बैठे साकिर की जेब से जो जिंदा कारतूस मिले हैं। जबकि पिछली सीट पर बैठे इकबाल व रफीक की जेब से एक-एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से देसी कट्टा व 5 जिंदा कारतूस को कब्जे में लिया है। फिलहाल हथीन थाने में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

5379487