Train Accident in Faridabad: हरियाणा में शुक्रवार को आगरा-मथुरा की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना सुबह लगभग 5 बजे ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुई। गनिमत यह रही की इस हादसे में सवारी ट्रेनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और ना ही उनका आवागमन प्रभावित हुआ। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे, इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, रेलवे की टीमें डिब्बों को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है।
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एसएचओ ने बताया की लूप लाइन से होकर एक मालगाड़ी मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही थी। मालगाड़ी ओल्ड फरीदाबाद के अंडर पास के ऊपर पहुंची तो अचानक से उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए।इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को दोबारा से पटरी पर लाने कोशिश में जुट गए।
हो सकता था बड़ा हादसा
एसएचओ ने आगे कहा की मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था, लेकिन इसकी जगह कोई सवारी गाड़ी होती तो शायद एक बड़ा हादसा हो सकता था। बड़ी बात यह रही की इस हादसे के बाद किसी भी पैसेंजर या एक्सप्रेस गाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ा। सभी का आवागमन सुचारु रूप से जारी ही है। कहा जा रहा है कि ट्रेन को दोपहर तक पटरी पर चढ़ा लिया जाएगा। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हादसे की सही वजह क्या थी।
अंबाला-लुधियाना रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त
पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसके चलते अंबाला-लुधियाना रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। इसी कारण वहां से ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया। अंबाला से लुधियाना की अपलाइन ठप हो गई। इसके बाद अंबाला रूट से गुजरने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों को जींद जंक्शन से होते हुए दिल्ली की तरफ भेजा गया। कई ट्रेनों के आवागमन से नियमित चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर गाड़ियां भी प्रभावित हुई। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।