Logo
Haryana News: हरियाणा में पे-ग्रेड में संशोधन और एश्योर्ड करियर प्रमोशन (ACP) को लेकर 3 जनवरी से हड़ताल जारी है। वहीं, सरकार पटवारियों से वार्ता के लिए तैयार हो गई है।

Haryana News: हरियाणा में पे-ग्रेड में संशोधन और एश्योर्ड करियर प्रमोशन (ACP) को लेकर 3 जनवरी, 2024 से हड़ताल पर बैठे राजस्व पटवारियों और कानूनगो एसोसिएशन को मनाने के लिए सरकार आगे आई है। वित्त विभाग के ACS अनुराग रस्तोगी ने 29 जनवरी को राजस्व पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बात करने के लिए बुलाया है। बैठक में वेतन विसंगतियों को दूर करने और एसीपी को लेकर कोई अहम निर्णय लिया जा सकता है। वहीं, एसोसिएशन ने 31 जनवरी तक हड़ताल बढ़ा दी है। हड़ताल के कारण पटवारियों के ऑफिस में जमीन से जुड़े काम ठप पड़े हुए हैं।

नए साल की शुरुआत से ही काम ठप

प्रदेश में पटवारियों और कानूनगो ने एसोसिएशन के कहने पर तहसीलों में धरना-प्रदर्शन जारी रखा हुआ है। हड़ताल के कारण लोगों को तहसीलों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जमीन की रजिस्ट्री और ट्रांसफर सहित पटवारी और कानूनगो के तहत आने वाले कई तरह के काम नहीं हो रहे हैं। नए साल की शुरुआत से ही लोगों के सभी काम पूरी तरह से रूके हुए हैं। 

Also Read: Kurukshetra News: रामलला की मूर्ति बनाने वाले योगीराज अब बनाएंगे कुरुक्षेत्र के श्रीकृष्ण की मूर्ति

मीटिंग का आया ऑफर

अपनी मांगों को पूरा करने की जिद पर अड़ी एसोसिएशन ने 31 जनवरी तक हड़ताल बढ़ा दी है। पटवारियों की इस हड़ताल से सरकार को भी अभी तक करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो चुका है। राजस्व पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के राज्य प्रधान जयबीर चहल ने बताया कि सोमवार को एसीएस अनुराग रस्तोगी की ओर से मीटिंग का ऑफर आया है।

वेतन विसंगति को दूर करने, पटवारियों की स्थाई भर्ती करने जैसी मांगों को लेकर दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के सदस्य 3 जनवरी से धरने पर बैठे हुए हैं। पहले तीन दिन की हड़ताल की थी, लेकिन सरकार के उदासीन रवैये के कारण हड़ताल को आगे बढ़ाया गया। धरने पर बैठे कर्मचारियों को सामाजिक संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है, जिससे पटवारियों में जोश बढ़ता जा रहा है।

5379487