Logo
हरियाणा के सोहना में निजी अस्पताल में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया। आरोपियों ने कॉलेज की पार्किंग को लेकर विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Gurugram: सोहना क्राइम ब्रांच एरिया के निजी अस्पताल में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया। आरोपियों ने कॉलेज की पार्किंग को लेकर विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू करते हुए पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान गांव सापकी नंगली निवासी मुकेश व प्रवीण के रूप में हुई।

गोलियों की आवाज से कर्मचारियों की खुली नींद

मंगलवार रात करीब ढाई बजे बदमाश भारत हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर पर पहुंचे और फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से वहां मौजूद कर्मचारियों की नींद खुल गई। अस्पताल में मौजूद कर्मचारी श्रवण सैनी ने कहा कि गोलियां चलने से अस्पताल के कर्मियों व मरीजों में हड़कंप मच गया। वहीं श्रवण सैनी ने चिकित्सक को इससे अवगत कराने के साथ पुलिस को सूचना दी। पुलिस की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और छानबीन की। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला। इसके बाद सोहना क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई सत्यप्रकाश की टीम ने वारदात के कुछ ही घंटों में दो आरोपियों को जीडी गोयंका कॉलेज सोहना से काबू कर लिया।

पार्किंग विवाद को लेकर चलाई गोलियां 

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जीडी गोयंका कॉलेज की पार्किंग को लेकर उनका विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने बताया कि जीडी गोयंका कॉलेज सोहना की पार्किंग का टेंडर जिस व्यक्ति ने लिया था, उससे पार्किंग का आधा हिस्सा मांगा गया था, लेकिन उसने हिस्सा देने से मना कर दिया। ऐसे में उन्होंने फायरिंग कर उसे डराने का प्रयास किया था, ताकि उन्हें पार्किंग में हिस्सा मिल सके। पुलिस मामले में गंभीरता के साथ आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

5379487