Logo
Happy Card Scheme: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए शुरू की हैप्पी कार्ड योजना। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जानिये तमाम डिटेल्स।

Happy Card Scheme: हरियाणा सरकार द्वारा आमजन के लिए तमाम तरह की योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। हरियाणा सरकार की तरफ से अभी हाल ही में हैप्पी कार्ड योजना की शुरुआत की गई है। हैप्पी कार्ड योजना की सहायता से हरियाणा के लोग बसों में फ्री में यात्रा कर पाएंगे। इस योजना के माध्यम से करीब 23 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। अगर आप भी बस में मुफ्त में सफर करना चाहते हैं तो हैप्पी कार्ड योजना के बारे में जानिये तमाम डिटेल्स।

हैप्पी कार्ड योजना क्या है ?

हैप्पी कार्ड योजना पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई थी। योजना के तहत हरियाणा के लोग हर साल 1000 किलोमीटर तक फ्री में बस में सफर कर पाएंगे। इसके लिए योग्य लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। जिसके पास यह स्मार्ट कार्ड होगा केवल वही व्यक्ति बस में फ्री में सफर कर सकेगा। बता दें कि हरियाणा रोडवेज की बसों में ही यह स्मार्ट कार्ड मान्य होगा।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

हैप्पी कार्ड योजना के लिए लाभार्थियों की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। स्मार्ट कार्ड के लिए लाभार्थी को  50 रुपये का शुल्क देना होगा। स्मार्ट कार्ड बन जाने के बाद लाभार्थी को फ्री में बस में सफर करने का मौका मिलेगा। हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र,  राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

Also Read: Gurugram को तोहफा, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट पर बनेंगे 3 अंडरपास, ट्रैफिक जाम से निपटने को ये कदम भी उठाए जाएंगे

कैसे करें आवेदन ?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in/ पर जाएं।
हैप्पी कार्ड योजना के विकल्प पर क्लिक करें।
फैमिली आईडी नंबर भरने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
परिवार के सभी सदस्यों की लिस्ट आ जाएगी।
जिस सदस्य का हैप्पी कार्ड बनवाना है उसपर क्लिक करना होगा।
आधार कार्ड नंबर भरने के बाद ओटीपी सत्यापन करना होगा।
इसके बाद आवेदन पर क्लिक करना होगा और आपका कार्ड बन जाएगा।

Also Read: नए साल से पहले हरियाणा की बेरोजगार महिलाओं को सैनी सरकार का तोहफा, आत्मनिर्भर बनने को करना होगा ये काम

5379487