Logo
हरियाणा व राजस्थान में समुद्र में व्यर्थ बहने वाली बरसाती पानी के सदुपयोग को लेकर समझौता हुआ है। जिसके तहत हरियाणा के बार्डर एरिया में भूमिगत पाइपलाइन बिछाई जाएगी और हरियाणा को 18000 हजार से डब्ल्यूजेसी की बढ़ी हुई 24000 क्यूसिक क्षमता से मिलेगा। बार्डर एरिया में पानी को स्टोर करने व बरसाती पानी इंडरग्राउंड पाइप लाइन से पानी पहुंचाया जाएगा।

दिल्ली/चंडीगढ़। हरियाणा और राजस्थान के बीच बरसाती पानी के सदुपयोग को लेकर एक समझौता हुआ है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व राजस्थान के मुख्यमंत्री मनोहर की अध्यक्षता में दोनों प्रदेशों के बीच यह समझौता हुआ। हरियाणा की पश्चिमी यमुना नहर (डब्ल्यूजेसी) की क्षमता सरकार ने 18000 हजार से बढ़ाकर 24000 हजार क्यूसिक कर दिया है तथा हरियाणा को अब बढ़े हुए पानी की क्षमता के अनुसार ही पानी मिलेगा। जिससे बरसात के मौसम में बरसाती पानी को समुद्र में व्यर्थ बहने से रोककर उसका सदुपयोग किया जा सके। बार्डर एरिया में पाइप लाइन बिछाकर सूखाग्रस्त भिवानी, दादरी व हिसार जैसे जिलों में इसका उपयोग किया जाएगा। इससे न केवल पूरे हरियाणा को फायदा होगा, बल्कि राजस्थान को भी पानी दिया जाएगा।

दोनों प्रदेशों में विस्तृत रिपोर्ट बनाने पर बनी सहमति 

बरसाती पानी के सदुपयोग और बाढ़ से बचाव को लेकर हरियाणा व राजस्थान के बीच डीपीआर अर्थात् विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का समझौता हुआ है। नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति  में दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। जिसमें बरसात के दिनों में यमुना नदी के ज़रिए पानी समुद्र में बह जाता था, उसको स्टोर करके सदुपयोग करने की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी। हरियाणा की पश्चिमी जमुना नहर( डब्ल्यूजेसी) की सरकार ने क्षमता 18000 क्यूज़िक से बढ़ाकर 24000 क्यूज़िक कर दी है, इस समझौते के अंतर्गत बरसात के दिनों में अपनी पूरी क्षमता में चलने के साथ उसका इस्तेमाल हरियाणा के सूखाग्रस्त इलाकों में करने के साथ ही पूरे प्रदेश को लाभ होगा और राजस्थान को भी पानी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को हरियाणा सरकार के अतुलनीय 9 वर्ष पुस्तक भी भेंट की।

अंडर ग्राउंड पाइप लाइन से राजस्थान जाएगा पानी

समझौते के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि राजस्थान और हरियाणा के बीच में सरप्लस बरसाती पानी के सदुपयोग को लेकर डीपीआर बनाने का समझौता  हुआ है। राजस्थान व हरियाणा के सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बरसात के दिनों में हथिनी कुंड बैराज पर हरियाणा की डब्लूजेसी की बढ़ी हुई कैपेसिटी है, उसे पूरा किया जाएगा जिससे पूरे प्रदेश को लाभ होगा और  राजस्थान को अंडर ग्राउंड पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

बरसात के पानी की एक एक बूँद का होगा सदुपयोग, बाढ़ से होगा बचाव: मनोहर लाल

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मानसून के मौसम में जुलाई से अक्टूबर के दौरान बरसात के पानी के बेहतर उपयोग और एक-एक बूंद के सदुपयोग को लेकर राजस्थान के साथ समझौता हुआ है। मनोहर लाल ने कहा कि हमारे बॉर्डर पर स्थित जिलों के अलावा पूरे प्रदेश को डब्लूजेसी की बढ़ी हुई क्षमता से ज्यादा पानी मिलेगा और राजस्थान को भी पानी दिया जा सकेगा। चैनल बनाने के लिए डीपीआर बनाने का समझौता हुआ है। राजस्थान के साथ समझौते में चार पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिनमें से 2500 क्यूज़िक की तीन पाइपलाइन राजस्थान के लिए होंगी तथा चौथी पाइपलाइन से राजस्थान बॉर्डर पर हरियाणा के तीन जिलों भिवानी, चरखी दादरी व हिसार के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी की आवश्यकता पूरी की जाएगी। इस एरिया में भूमिगत पाइप लाइन बिछाई जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली के साथ जैसा समझौता हमारा चल रहा है, वह भी इसमें शामिल होगा।

बार्डर इलाकों में स्टोर होगा बरसाती पानी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि समझौते से हरियाणा के बॉर्डर वाले इलाकों में बरसाती पानी को स्टोर करके उसे भविष्य में पीने तथा अन्य जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। डब्लूजेसी की बढ़ी हुई क्षमता का लाभ भी पूरे प्रदेश को मिलेगा। मानसून के मौसम में  सरप्लस बरसाती पानी के  बेहतर प्रयोग के लिए समझौता हुआ है। बरसात का पानी, जिसकी अधिकता होने से कई बार बाढ़ भी आती है, बड़ी मात्रा में पानी यमुना के ज़रिए समुद्र में व्यर्थ बह जाता था,अब उस पानी का बेहतर उपयोग हो पाएगा। उस पानी का इस्तेमाल हम राजस्थान और हरियाणा के लिए कर पाएंगे। पानी की हर एक बूंद का उपयोग किया जाएगा उसके लिए यह समझौता हुआ है।

भजनलाल ने मनोहर का जताया आभार 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह का आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि  बहुत लंबे समय से बरसाती पानी के सदुपयोग के लिए यह लंबित योजना थी, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया क्योंकि कांग्रेस की सरकार कभी इस तरीके की बातों पर ध्यान नहीं देती है। राजस्थान में तीन पाइपलाइन बिछाई जाएंगी। इसको लेकर डीपीआर के लिए हमारी सहमति बनी है। हरियाणा का हिस्सा हरियाणा के पास ही रहेगा। हमारे तीन जिले चुरू,सीकर और झुंझुनू में पानी की बहुत दिक्कत है, जिनमें पानी की किल्लत दूर होगी ।

5379487