Logo
Haryana youth Voters: हरियाणा में युवाओं ने वोटिंग को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने महंगाई, रोजगार और आदि मुद्दों को आधार मतदान किया है।

Haryana youth Voters: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। ऐसे में सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। वहीं, पहली बार वोटिंग कर रहे युवा मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर काफी उत्साह और जोश  नजर आ रहा है। बता दें कि राज्य भर में कुल 2.03 करोड़  मतदाता हैं। इनमें से 1.07 करोड़ पुरुष मतदाता और  95 लाख महिलाएं मतदाता शामिल हैं। आज का मतदान हरियाणा के 1031 उम्मीदवारों की किस्मत तय तय करने वाला है। इस चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर, 2024 को घोषित किया जाएगा।

हरियाणा के युवा को चाहिए ऐसी सरकार

इस बार के चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं का कहना कि जो रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरतों का सामान पर महंगाई में कंट्रोल करें, ऐसी सरकार को सपोर्ट कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करें, ऐसी सरकार उन्हें राज्य में चाहिए। साथ ही उनका कहना है कि इन सभी बातों को ध्यान में रखकर उन्होंने मतदान किया है, ताकि प्रदेश में अच्छी सरकार बने और सही तरीके से सभी पॉलिसी का इंप्लीमेंटेशन कर सके।

Also Read: माता मनसा देवी के दरबार में पहुंचे सीएम सैनी: चुनाव से पहले मां से मांगा आशीर्वाद, बोले- प्रदेश करे प्रगति

बीजेपी और कांग्रेस ने किए है रोजगार के वादे

वही, कांग्रेस के वरिष्ट नेता पहले से ही बीजेपी को प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के मुद्दे को लेकर जिम्मेदार ठहराती आ रही है।  कांग्रेस ने घोषणापत्र में वादा किया है कि 2 लाख युवाओं को सरकार बनते ही नौकरी दी जाएगी। अग्निवीर योजना का मुद्दा भी काफी बार उठाया गया था। साथ ही बीजेपी ने भी 2 लाख युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देने की बात कहती आ रही है। वहीं, 5 लाख युवाओं को अन्य रोजगार के अवसर प्रदान करने की बात भी कही है। अब देखना यह है कि राज्य में जनता इस बार किस पार्टी को शासन करने का मौका देती है। 

5379487