Logo
जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। यहां आप ने रेसलर कविता दलाल को तो कांग्रेस पहलवान विनेश फोगाट का मैदान में उतारा है।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरम है। राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं। ऐसे में जुलाना विधानसभा से कांग्रेस के भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद ये सीट सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। कांग्रेस के बाद बीजेपी ने जुलाना से पूर्व पायलट योगेश बैरागी को टिकट दिया तो आम आदमी पार्टी ने यहां से डब्लूडब्लूई महिला रेसलर कविता दलाल (Kavita Dalal) को चुनावी मैदान में उतारा है।

कौन हैं कविता दलाल

आम आदमी पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से पहलवान विनेश फोगाट के सामने रेसलर कविता दलाल को टिकट दिया है। कविता दलाल जींद जिले के मालवी गांव की रहने वाली हैं और उत्तर प्रदेश के बागपत के बिजवाड़ा गांव की बहू हैं। कविता दलाल कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। उन्हें भारत की महिला ग्रेट खली कहा जाता है, जो सलवार-सूट में बड़ी-बड़ी पहलवानों को धूल चटा चुकी हैं।

जुलाना से आप ने रेसलर कविता दलाल को उतारा

आम आदमी पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से कविता दलाल को टिकट देकर बड़ा दांव लगाया है। ऐसे में देखना होगी की आप की महिला रेसलर कविता दलाल कांग्रेस की पहलवान विनेश फोगाट को पटखनी देने में कामयाब होती है या नहीं।

जुलाना में दो महिला पहलवान आमने-सामने

अब जुलाना विधानसभा की चुनावी लड़ाई में दो महिला पहलवान के साथ पूर्व पायलट और एक बार के विधायक अमरजीत सिंह ढांडा मैदान में हैं। जुलाना सीट पर आखिरी बार कांग्रेस ने 2005 में जीत हासिल की थी। वहीं, इस सीट पर बीजेपी एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाई। इस सीट पर 15 साल से जेजेपी और इनेलो का कब्जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- विनेश फोगाट ने किया नामांकन: दीपेंद्र ने कहा- 90 सीटों पर कांग्रेस जीतेगी, फोगाट बोलीं- दुश्मन को कमजोर नहीं आंकना चाहिए

5379487