Logo
हरियाणा विधानसभा चुनाव की कांग्रेस की टिकट मिलने से पहले ही राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी ने बेटों के नामांकन दाखिल करवा दिए। सुरजेवाला ने कैथल तो जेपी ने कलायत से नामांकन भरवाया है।

हरियाणा: विधानसभा चुनाव सिर पर है और अभी तक कांग्रेस ने अपनी टिकटों की घोषणा नहीं की है। ऐसे में कांग्रेस के दो सांसदों ने टिकट घोषित होने का इंतजार किए बिना ही अपने बेटों के नामांकन भरवा दिए। इनमें राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी शामिल हैं। सुरजेवाला ने अपने बेटे आदित्य सुरजेवाला का नामांकन कैथल से और जेपी ने अपने बेटे विकास सहारण का नॉमिनेशन कलायत से दाखिल करवाया है।

टिकट को लेकर दोनों सांसद आश्वस्त

कांग्रेस के दोनों सांसदों ने कहा कि उनके बेटों की टिकट पक्की है। जेपी ने तो यह भी कहा कि वह ही कांग्रेस हैं। लिस्ट आएगी तो उसमें नाम जरूर होगा। वहीं, सुरजेवाला ने बेटे के नामांकन के बाद भीड़ इकट्ठी कर अपनी ताकत दिखाई। उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया। बता दें कि कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की हैं। इसमें पहली लिस्ट में 32 और दूसरी में 9 उम्मीदवार थे। अभी 49 उम्मीदवार घोषित होना बाकी है। संभावना है कि कांग्रेस बुधवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर देगी।

कांग्रेस को भीतरी घात की आशंका

कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में भीतरी घात की आशंका सता रही है। जिन लोगों के टिकट काटे गए हैं, वह खुलकर तो कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन अंदर ही अंदर टिकटों को काटने का काम कर सकते हैं। कांग्रेस के दो सांसदों ने तो बिना टिकट की बाट देखे अपने बेटों के नामांकन पत्र तक भरवा दिए। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस की तीसरी सूची में उनके नाम होंगे या नहीं। अगर नाम नहीं हुए तो क्या दोनों निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

5379487