Logo
Haryana Board Exam 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा में ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य में परीक्षा के दौरान हजार से कम विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। वहीं, इस साल 31 परीक्षा केंद्रों पर नकल के कारण परीक्षाएं रद्द की गई।

Haryana Board Exam 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा में ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य में परीक्षा के दौरान हजार से कम विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़े गए।आपको बता दें की इस साल 31 परीक्षा केंद्रों पर नकल के कारण परीक्षाएं रद्द की गई। कहा जा रहा है कि यह अब तक की सबसे कम संख्या है।  

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव इस बारे में बताते हुए कहा कि अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर्स से लैस प्रश्नपत्रों के कारण ही न केवल नकल रुकी बल्कि परीक्षा सेंटरों पर भी नकल कराने वालों की भीड़ भी नहीं लगी।

शांतिपूर्ण तरीके हुई बोर्ड परीक्षा

दरअसल, हिडन सिक्योरिटी, क्यूआर कोड और अल्फा न्यूमेरिक कोड से तुरंत पेपर लीक करने वाले परीक्षार्थी की पहचान हो जाती है और उनके खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इन सब व्यवस्था के कारण नकल पर रोक लगाई जा सकी। इस साल सबसे अधिक शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं हुई और इसका रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएंगे।

पिछले साल की तुलना में नकलची हुए कम

पत्रकारों से बातचीत के दौरान बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने कहा कि 10वीं  और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से दो अप्रैल तक राज्य भर के 1,484 परीक्षा सेंटरों पर हुई। जिनमें 5,80,533 विद्यार्थी शामिल हुए। सभी परीक्षा सेंटरों पर और बोर्ड मुख्यालय सीसीटीवी कैमरे पर लगाए किए गए।

साथ ही कमांड और कंट्रोल रूम से भी  निगरानी रखी गई। शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई इस नई तकनीक के कारण राज्यभर में वार्षिक परीक्षा 2023 में 1741 और इस साल केवल 807 नकल के मामले सामने आए हैं।वहीं, इस साल 31 परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षाएं रद हुई थी।

Also Read: CM Flying Raid: 2 चौपालों में चल रहा हाई स्कूल, संचालकों के पास नहीं स्थाई मान्यता, थमाया नोटिस

कम से कम समय में आ सकता है रिजल्ट

बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताते हुए कहा कि साल 2018 में 10वीं का रिजल्ट 51 दिनों और 12वीं का 45 दिनों में घोषित किया गया था। साल 2019 में 10वीं का 44 दिनों और 12वीं का  रिजल्ट 46 दिनों में आया था। , साल 2020 में 10वीं का 116 दिनों और 12वीं का 125 दिनों में, साल 2022 में 10वीं का 58 दिनों और 12वीं का 49 दिनों में, साल 2023 में 10वीं का 52 दिनों में और 12वीं का 48 दिनों में परीक्षा का रिजल्ट घोषित किए गए थे। बोर्ड अध्यक्ष ने ये भी बताया कि परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस साल के परीक्षा का रिजल्ट कम से कम समय में ही घोषित किए जा सकते हैं।

5379487