Logo
Haryana Budget 2025: हरियाणा विधानसभा में सीएम नायब सैनी 13 मार्च को बजट पेश करेंगे। इसमें महिलाओं, किसानों और युवाओं समेत शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल को लेकर बड़े ऐलान किए जा सकते हैं।

Haryana Budget 2025: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होने वाला है। इस दौरान 13 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। इसको लेकर सीएम सैनी ने प्री-बजट पर चर्चा के लिए मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक भी की है। बैठक में नायब सैनी ने हरियाणा के बजट के लिए सुझाव मांगे हैं, जिसे बजट में शामिल किया जा सकता है। जानकारी के अनुमान इस बार अनुमान जताया जा रहा है कि हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है। बता दें कि सीएम सैनी प्रदेश के बजट में महिलाओं, किसानों और युवाओं समेत पूरे प्रदेश के लिए कई बड़े ऐलान करने वाले हैं।

महिलाओं को 2100 रुपए देने का होगा ऐलान?

हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने प्रदेश की महिलाओं से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद उन्हें हर महीने 2100 रुपए दिए जाएंगे। हालांकि 2024 में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने के 4 महीने बाद भी महिलाओं को पैसे नहीं मिले। इसको लेकर सीएम नायब सैनी ने कई बार बयान दिया है कि आगामी बजट सत्र में इस वादे को पूरा करने के लिए प्रावधान रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सरकार अपने इस वादे को लेकर कुछ मानदंड निर्धारित कर सकती है, जिसमें परिवार की आय और उम्र को लेकर योजना के लिए योग्यता सुनिश्चित की जाएगी।

किसानों के लिए होंगे खास प्रावधान?

हरियाणा में ज्यादातर आबादी खेती का काम करती है, जिसके लिए सरकार भी अलग-अलग योजनाओं के जरिए उन्हें बढ़ावा देती है। प्रदेश में कृषि क्षेत्र को अधिक मजबूत करने के लिए बजट में किसानों के लिए बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। बता दें कि देश में पहले से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को पैसे दिए जाते हैं। वहीं, किसानों के लिए तकनीकी क्षेत्र में भी विकास के लिए योजनाओं पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा सैनी सरकार प्रदेश के छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा देने के लिए बड़े ऐलान कर सकती है।

स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग पर भी रहेगा फोकस

प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। हाल ही में सरकार ने 571 डॉक्टरों की नियुक्ति की है, जिन्हें पंचकूला में सीएम सैनी खुद जाकर नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। वहीं, प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भी कमी पाई गई है। ऐसे में नायब सैनी शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को लेकर भी बजट में बड़े प्रावधान कर सकते हैं। बता दें कि पूर्व सीएम और तत्कालीन वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने पर ध्यान दिया गया था।

युवाओं के लिए भी हो सकता है ऐलान

सरकार प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। सीएम सैनी ने चुनाव जीतने के तुरंत बाद हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। इसके अलावा प्रदेश में समय-समय पर रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाता है। ऐसे में युवाओं के रोजगार को लेकर बजट में बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। वहीं, प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए भी प्रावधान रखा जाएगा।

कितने का होगा हरियाणा का बजट?

इस साल हरियाणा के बजट में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि प्रदेश का बजट करीब 2 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है। बता दें कि पिछले साल सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 1 लाख 89,877 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, जबकि उससे पहले साल 2023-2024 में 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपए का बजट रखा गया था। ऐसे में साल 2025-2026 में भी बजट में बढ़ोतरी होगी, जिससे हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें: बजट सत्र से पहले अनिल विज का ऐलान: बसों से लेकर ट्रांसफार्मर तक बदले जाएंगे, कैबिनेट मंत्री ने बताया पूरा प्लान

5379487