Logo
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में आज सीएम सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हो रही है। इस बैठक में सीईटी संशोधन सहित अन्य कई एजेंडो पर चर्चा की जाएगी।

Haryana CET Amendment: हरियाणा में आज यानी 28 दिसंबर शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में  कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) संशोधन पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा दूसरे कई एजेंडों पर भी चर्चा की जाएगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सीईटी संशोधन पर चर्चा के बाद इसमें कुछ बदलाव किया जा सकता।

सीईटी पॉलिसी पर चर्चा

वर्तमान में सीईटी पॉलिसी के तहत स्टूडेंट्स को सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक देने का प्रावधान शामिल है। लेकिन हाईकोर्ट ने सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों को असंवैधानिक बताया था। जिसकी वजह से सीईटी पॉलिसी में सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों को हटाने पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा बैठक में सीईटी को क्वालीफाई किया जाएगाृ या नहीं इस पर भी फैसला लिया जाएगा। 

Also Read: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के बाद CM सैनी ने रद्द किए सभी कार्यक्रम, हिसार और महेंद्रगढ़ में होनी थी जनसभाएं

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पॉलिसी पर चर्चा

सीईटी में 10 गुना या उससे ज्यादा को शॉर्टलिस्ट करने पर भी फैसला लिया जाएगा। बैठक में  हरियाणा कौशल रोजगार निगम ( HKRNL) पॉलिसी में संशोधन को लेकर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में हरियाणा कौशल रोजगार निगम पॉलिसी में भी  अनुभव के अंकों को हटाने पर भी फैसला लिया जाएगा।

बैठक में एमपीएचडब्ल्यू  पद के लिए सर्विस रूल्स को मंजूरी मिलने की संभावना है।दरअसल हेल्थ डिपार्टमेंट में एमपीएचडब्ल्यू की पोस्ट होती है, इस पद पर अब तक भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है, क्योंकि इसके सर्विस रूल्स में अब तक संशोधन नहीं हो पाया है। स्वास्थ्य विभाग ने मंत्रिमंडल की बैठक में इन नियमों को संशोधित करने के लिए सीएम सैनी से मांग की थी। सीएम सैनी ने 26 दिसंबर 2024 को इस मांग को स्वीकार कर लिया था। ऐसे में संभावना है कि आज बैठक में इस प्रस्ताव पर भी फैसला लिया जा सकता है।

Also Read: हरियाणा सरकार ने जारी किया छुट्टियों का शेड्यूल, 2025 में कुल 160 दिनों की मिलेगी छुट्टी, यहां देखें पूरी लिस्ट

5379487