Logo
Nayab Saini Met Narendra Modi: सीएम नायब सैनी ने शुक्रवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम और पीएम ने अग्निवीर सहित कई योजनाओं को लेकर चर्चा की।  

Nayab Saini Met Narendra Modi: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने शुक्रवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री को  हरियाणा में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद पीएम मोदी ने नायब सैनी से अग्निवीर योजना के साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से बातचीत की।

अग्निवीरों को दिए जाएंगे ये लाभ

पीएम से मिलने के बाद सीएम सैनी ने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में बताया कि हरियाणा के अग्निवीरों को प्रदेश सरकार ने बड़ा लाभ देने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों की भर्ती में 10 प्रतिशत हॉरिजेंटल आरक्षण का लाभ और नियम के अनुसार आयु में 5 और 3 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा रोजगार के लिए 5 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के देने के साथ कई अन्य फैसले लिए गए हैं।

पीएम ले रहे हैं योजना का फीडबैक

सीएम सैनी ने कहा कि अग्निवीर योजना पर प्रधानमंत्री भी ध्यान दे रहे हैं। हरियाणा की कोई इंडस्ट्रीज अगर अग्निवीरों को नौकरी देती है, तो उस संस्थान को 60 हजार रुपये की रिबेट दिए  जाएंगे। उन्होंने कहा की गरीबों अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी रोजाना एक-एक कर इस योजना का बारीकी से फीडबैक ले रहे हैं।

Also Read: किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए खुशखबर,  सीएम सैनी ने मिट्टी के प्रयोग के लिए किया पोर्टल लॉन्च, अब फ्री में ले सकेंगे एनओसी

हरियाणा सरकार भी देगी अपना योगदान

उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा में संचालित की जा रही योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए सभी जानकारियां ली है। इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं पर भी फीडबैक लिया है। सीएम ने ये भी कहा की प्रधानमंत्री का लक्ष्य हमारे देश को विकसित राष्ट्र बनाने और गरीब व्यक्ति को खुशहाल और मजबूत बनाने का है, जिसके लिए हरियाणा सरकार भी अपना योगदान देगी। 

5379487