BK Hari Prasad: हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद का आज यानी 12 मार्च बुधवार को चंडीगढ़ में दूसरा दिन है। इन दिनों चंडीगढ़ में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के कारणों की जांच पड़ताल करेंगे। हालांकि इससे पहले पार्टी हाईकमान द्वारा फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन हो चुका है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी प्रदेश के सभी नेताओं से बातचीत करके अपनी रिपोर्ट नेतृत्व को सौंप दी गई है। बता दें कि चंडीगढ़ में बीके हरिप्रसाद की पहली बैठक बीते दिन यानी 11 मार्च मंगलावर को थी। इस बैठक में भी नेताओं से चर्चा की गई है।
भूपेंद्र हुड्डा को विधायक दल का नेता बनाने के लिए मांग उठाई
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के सेक्टर-9 में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हरिप्रसाद ने नेताओं के साथ बैठक की है। पहली मीटिंग में हरिप्रसाद ने सभी नेताओं से बातचीत करके पार्टी को लेकर उनका फीडबैक लिया है। चर्चा के वक्त यह बात सामने आई है कि संगठन की कमी और नेताओं की आपसी गुटबाजी की वजह से विधानसभा चुनाव हार गई। कहा जा रहा है कि बैठक में हुड्डा खेमे के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधायक दल का नेता बनाने की मांग भी उठाई है। इस बार बजट सत्र में भी कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के शामिल हुई है।
सह प्रभारी भी हुए बैठक में शामिल
ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस विधानमंडल दल (सीएलपी) लीडर ही नेता प्रतिपक्ष बनेगा। बता दें कि इस बैठक में हरिप्रसाद के साथ सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रफुल्ल गुडधे भी मौजूद रहे। हरियाणा बजट सत्र की वजह से कांग्रेस के ज्यादातर विधायक चंडीगढ़ में मौजूद है। ऐसे में कई विधायकों को जिला संयोजक और प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी हुई है। हरिप्रसाद ने जिला प्रभारियों व संयोजकों के साथ पहले ज्वाइंट बैठक की। इसके बाद उन्होंने जिलावार नेताओं के साथ बातचीत की।
Also Read: मोहनलाल बड़ौली गैंगरेप केस को लेकर विधानसभा में हंगामा, दोनों पक्षों ने लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली में हो चुकी है बैठक
पहले भी बीके हरिप्रसाद हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं के साथ नई दिल्ली में भी बैठक कर चुके हैं। इस बैठक में भी सीएलपी लीडर, प्रदेशाध्यक्ष और संगठन गठन को लेकर नेताओं से बातचीत की थी। इसके बाद बैठक में हुई बातचीत की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी दे चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी नेतृत्व ने हरिप्रसाद को चंडीगढ़ भेजा है। जिसका मुख्य उद्देश्य चुनाव में हार के कारणों का पता लगाना है।
नेतृत्व की ओर से नए सिरे से चंडीगढ़ शुरुआत की है। ऐसे संभावना जताई जा रही है कि सीएलपी लीडर का फैसले को लेकर अभी और भी देर हो सकती है। बता दें कि बीके हरिप्रसाद आज बुधवार को चंडीगढ़ में नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। इसके बाद वे राहुल गांधी को अपनी रिपोर्ट देंगे। उनकी रिपोर्ट के बाद नेतृत्व अगला फैसला लेगा।